देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की संदिग्ध स्थिति में हुई थी मौत छात्र आदित्य कुमार की मौत को ले समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

On: December 31, 2024 9:47 AM
Follow Us:
---Advertisement---

लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की संदिग्ध स्थिति में हुई थी मौत छात्र आदित्य कुमार की मौत को ले समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

:-खगड़िया में छात्र आदित्य कुमार की मौत के मामले में छात्र युवा संघ के बैनर तले विरोध किया गया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

खगड़िया जिले में नवोदित मिशन छात्र युवा संघ के बैनर तले छात्र आदित्य कुमार के मौत के विरोध में डीएम- एसपी का घेराव किया गया। इससे पूर्व सदर अस्पताल चौक अवस्थित भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर सैकड़ों की संख्या में छात्र, युवा मजदूर किसान महिलाएं ने भाग लेकर नारे लगाते हुए डीएम कार्यालय पहुंचा, जहां धरना व सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता देश बचाओ अभियान के संस्थापक ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए छात्र राजद के नेता रोशन राणा ने कहा कि विगत 17 दिसंबर 2024 को लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल ऐलाश में छात्र आदित्य कुमार द्वारा कुछ गलत हरकत देख लेने पर बदनामी के डर से नामजद प्रबंधक के आदेश पर छात्र का हत्या कर दिया गया। उन्होंने नामजदों की गिरफ्तारी जल्द करने, अन्यथा कुर्की जप्ती करने एवं फरारी नामजदों की गिरफ्तारी हेतु 50000 रुपए इनाम घोषित करने की मांग किया।

उन्होने कहा कि अलौली थाना कांड संख्या 521 / 2024 को स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी को फांसी देने, पीड़ित परिजन को 50 लाख रुपया मुआवजा देने, परिजन को सुरक्षा देने की मांग किया। उन्होंने कहा की मांग पूरा नहीं होगा तो आंदोलन जारी रहेगा।

7 जनवरी को अलौली ब्लॉक में भूख हड़ताल तथा 15 जनवरी को ऐलाश चौक बाजार बंद चरणबद्ध आंदोलन के तहत किया जाएगा। मिशन छात्र युवा संघ के अध्यक्ष अरुण यादव ने ने कहा कि हमें डर है कि करोड़पति नामजद,प्रशासन और डॉक्टर को मैनेज कर केस को प्रभावित कर सकता है। ऐसी हालात में उग्र आंदोलन करने एवं शहादत देने को विवश होंगे।

चरणबद्ध आंदोलन में राजद नेता विजय यादव, युवा राजद नेता अविनाश यादव, राजद लेबर सेल के उपाध्यक्ष रवीश यादव, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष रितेश ठाकुर, सरपंच सरवन कुमार, पैक्स अध्यक्ष रविंद्र यादव, देश बचाओ अभियान के महासचिव धर्मेंद्र कुमार, फरकिया मिशन के अविनाश कुमार, राजीव कुमार, हिटलर कुमार, नीरज कुमार,रणधीर कुमार, उप मुखिया शंकर यादव, रामचंद्र यादव, रामवृक्ष यादव, उप मुखिया गोपाल सदा, घासी राम राय आदि ने संबोधित किया। इससे पूर्व छात्र आदित्य कुमार के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया।

गौरतलब को कि छात्र की हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। सच्चाई तभी सामने आयेगी जब पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। हलांकि छात्र की मौत को लेकर राजनीति भी हो रही है। पुलिस को चाहिए की मामले का पटाक्षेप करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment