नए साल पर पिकनिक मनाकर लौट रहे चार युवक की मौत,सड़क हादसे में गई जान

0
140

नए साल पर पिकनिक मनाकर लौट रहे चार युवक की मौत,सड़क हादसे में गई जान

:-बिहार के जमुई जिले में डीजे गाड़ी पलटने से चार युवक की मौत हो गई है।सभी युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहाँ डीजे गाड़ी पलटने से चार युवक की मौत हो गई है।वहीं दो युवक जख्मी बताए जा रहे हैं।जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

सड़क हादसा जमुई जिले के झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग के चिरैया पुल के पास की बताई जा रही है।गुरुवार की संध्या को यह भीषण सड़क हादसा हुआ।बताया जाता है कि सभी युवक डीजे गाड़ी पर सवार थे।गाड़ी अचानक सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी।जिससे दो युवक की मौके पर मौत हो गई।जबकि दो युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गया।

मृतक की पहचान मो. कुर्बान के 20 वर्ष,मो. लतीफ के 30 वर्ष, मो. शहजाद के 12 वर्ष और 20 वर्षीय मो. अरमान के रूप में हुई है।सभी मृतक जमुई जिले के शतिघाट के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार जमुई जिले शतिघाट निवासी युवकों की एक टीम नारगंजो जंगल गए थे।लगभग 18-20 युवकों की टीम शतिघाट से डीजे पिकअप वाहन पर चढ़कर निकले थे।सुबह दस बजे सभी युवक चले थे।सभी ने पिकनिक मनाया और घर की ओर लौट रहे थे।तभी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर चिरैया पुल के पास गड्ढे में पलट गया।गाड़ी पलटने के बाद मौके पर हीं दो युवक की मौत हो गई।जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

हल्ला-गुल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये।सभी जख्मी को निकाला गया।ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर थाना की पुलिस भी पहुँच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here