भारत से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
:-अररिया जिले की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।इस गिरोह के सदस्य भारत में बाइक चोरी कर नेपाल में बेच दिया करता था।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
अररिया जिले की पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।यह गिरोह अररिया जिले में सक्रिय था।शातिर चोर भारत से बाइक चोरी कर नेपाल में 10 से 15 हज़ार रुपये में बेच दिया करता था।जिससे पुलिस बचने में और कमाई करने का आसन ज़रिया बना लिया था।पुलिस ने इन चोरों को गिरफ्तार कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुए मोटरसाईकिल चोरी की घटना का उद्भेदन के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा फारबिसगंज शहर में लगे विभिन्न सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर मोटरसाईकिल चोरों की पहचान की गई।जिसके पश्चात छापेमारी कर इस गिरोह में शामिल 02 मोटरसाईकिल चोरों को गिरफ्तार करते हुए इनकी निशान देही पर एक चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है।
पुछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की नेपाल में भारत के सेकेण्ड हैण्ड मोटरसाईकिल का बहुत ज्यादा डिमांड है।नेपाल में साधारण व्यवसाय करने वाले एवं किसान यहाँ के मोटरसाईकिल का दस से पन्द्रह हजार रूपया देकर मोटरसाईकिल आसानी से खरीद लेते है।नेपाल में इन मोटरसाईकिल की कागजात की जरूरत नहीं पड़ती है।
गिरफ्तार बाइक चोरों ने बताया कि वे लोग दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी करके नेपाल में बेच चुके हैं।जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है।
गिरफ्तार अपराधी राजकुमार मंडल,गुड्डू कुमार यादव अररिया जोगबनी के रहने वाले हैं।इन दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास है।
जिन्हें बरामद करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त संबंध में फारबिसगंज थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद,अमरेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद,गॉरख कुमार, अमित राज,दीपक कुमार,संजीव कुमार फारबिसगंज थाना, व रिजर्व गार्ड सहित अन्य लोग शामिल थे।