देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

तेज धारदार हथियार बसूला से काटकर पैक्स अध्यक्ष की हत्या,खून से सने जैकेट और हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

On: January 3, 2025 7:50 PM
Follow Us:
---Advertisement---

तेज धारदार हथियार बसूला से काटकर पैक्स अध्यक्ष की हत्या,खून से सने जैकेट और हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

:-बिहार के खगड़िया जिले में एक नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की तेज धरदार हथियार बसूला से काटकर हत्या कर दी गई।हत्या कर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

नव96इंडिया,बिहार

बिहार के खगड़िया जिले से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष की हत्या का मामला सामने आया।घटना गुरुवार रात को करीब साढ़े नौ बजे के करीब घटित हुआ। अपराधियों ने महेशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर जवाहर लाल हाई स्कूल के समीप घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।मृतक की पहचान वरुण सिंह के रूप में की गई।

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।हत्यारे के पास से खून से सना जैकेट,हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।

मृतक पैक्स अध्यक्ष के परिजनों ने बताया कि वरुण सिंह घर से किसी ज़रूरी काम करने बाहर गए हुए थे।जाने के क्रम में उनकी हत्या कर दी गई।ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि जवाहर लाल स्कूल के समीप उनकी हत्या कर दी गई है।जिसके बाद वे सभी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि वरुण सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।हत्या की वजह बता पाना मुश्किल है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि वरुण सिंह घर से निकलकर जैसे ही सलीम नगर चौक के पास पहुंचे वहां पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पैक्स अध्यक्ष हत्या मामले में महेशखूँट थाना पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद करते हुए घटना में शामिल हत्यारे नीरज कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि महेशखूँट थाना क्षेत्र अंतर्गत सलीमनगर मोड़ के समीप वरूण सिंह पिता-स्व० नवीन सिंह,राजधाम,वार्ड नं0-01,थाना-महेशखूँट,जिला-खगड़िया के हत्या के मामले में खगड़िया एसपी के द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना का उद्भेदन एवं शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु गोगरी एसडीपीओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी।छापेमारी के क्रम में घटना में शामिल हत्यारे नीरज कुमार पिता-जयप्रकाश चौरसिया, सा०-बिचलीटोल,वार्ड नं0-12, थाना-महेशखूँट, जिला-खगड़िया को घटना के समय पहने हुए खून से सने जैकेट के साथ गिरफ्तार किया।हालांकि घटना के कारण का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया।कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन हेतु FSL टीम एवं डॉग स्क्वॉयड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।मामले में अभी अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोटरसाईकिल,चार मोबाइल,एक जूता,घटना में प्रयुक्त जिस धरदार हथियार से हत्या की गई एक बसूला,खून से सना एक जैकेट बरामद किया गया है।

छापामारी दल में गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार,डी ई यू प्रभारी पु नि पल्लव,महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, पु०अ०नि० देवेन्द्र कुमार,पु०अ०नि० विजेन्द्र चौधरी, पु०अ०नि० राजू कुमार, पु०अ०नि० कमल कुमार सिंह, स०अ०नि० सूर्यभूषण सिंह,सिपाही रणविजय भारती,अनिल कुमार,जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी, डी०आईयू० सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment