देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

101 एटीएम कार्ड के साथ एटीएम फ्रॉड करने वाले दो सदस्य को दबोचा,11 हज़ार नकद बरामद

On: January 4, 2025 5:57 PM
Follow Us:
---Advertisement---

101 एटीएम कार्ड के साथ एटीएम फ्रॉड करने वाले दो सदस्य को दबोचा,11 हज़ार नकद बरामद

:-अररिया जिले के रानीगंज पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो फ़्रॉड को गिरफ्तार किया है।फ़्रॉड के पास से 101 एटीएम कार्ड,11 हज़ार नकद बरामद किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

अररिया जिले के रानीगंज थाना की पुलिस ने दो फ़्रॉड को गिरफ्तार किया है।फ़्रॉड के पास से 101 एटीएम कार्ड,11 हज़ार नकद बरामद किया गया है।ये दोनों फ़्रॉड एटीएम कार्ड बदलकर भोले-भाले लोगों के खाते से पैसे उड़ा लिया करते थे।

गिरफ्तार युवक रानीगंज थाना क्षेत्र के परिहारी वार्ड संख्या 02 निवासी आशीष सिंह पिता संजय सिंह व दूसरा नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठोरा गांव निवासी शंकर कुमार सिंह पिता मिथिलेश प्रसाद सिंह है। रानीगंज थाना में 17 दिसम्बर 2024 को दर्ज कांड संख्या 560/24 में 24 एटीएम कार्ड के साथ अंतरजिला एटीएम फ्राड गिरोह के दो सदस्यों को रानीगंज मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा एटीएम में रामपुर निवासी सैफ अली से बल पूर्वक एटीएम कार्ड का फेर बदल करने का प्रयास किया गया।

जिसकी सूचना रानीगंज पुलिस को मिलते ही कार्यवाही करते हुए सुपौल जिला के जदिया थाना क्षेत्र परसागढ़ी गाँव के रहने वाले ऋषिकेश कुमार सिंह उर्फ जानू को 24 एटीएम कार्ड, मोबाईल व बाईक की चाभी बरामद किया गया।

पूछताछ में पकड़ाए फ़्रॉड के निशानदेही पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठोरा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था। तलासी में अमरेंद्र के साथ से 08 एटीएम, पेन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया था।

गिरफ्तार दोनों से पूछताछ में इस गिरोह में छह लोग शामिल थे। अन्य चार लोगों का चिन्हित किया गया था। इसी कड़ी में अलग अलग बैंकों के 101 एटीएम कार्ड, मोबाईल 11 हजार नगद रुपये के साथ दोनों आशीष सिंह व शंकर कुमार सिंह को पूर्णिया मरंगा से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment