देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

राहुल गाँधी और तेजस्वी आ जाएं मैं उनके पीछे खड़ा हो जाऊँगा-प्रशांत किशोर

On: January 5, 2025 1:43 PM
Follow Us:
---Advertisement---

राहुल गाँधी और तेजस्वी आ जाएं मैं उनके पीछे खड़ा हो जाऊँगा-प्रशांत किशोर

:-PK की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से अपील, बोले – बिहार के युवाओं की लड़ाई का नेतृत्व अगर वो आकर करते हैं तो मैं उनके पीछे खड़ा हो जाऊंगा।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, ने रविवार को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे अपने आमरण अनशन के चौथे दिन प्रेस वार्ता की।

इस मौके पर उन्होंने बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ अपनी मुहिम को और मजबूती से जारी रखने की बात कही। प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने स्पष्ट रूप से कहा, यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि यह बिहार की खराब व्यवस्था के खिलाफ है।

मैं तमाम राजनीतिक पार्टी से ये अपील करता हूं कि चाहे वो तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों, या कोई और नेता, वे हमारे साथ आएं। मैं उनके पीछे बैठकर इस आंदोलन का समर्थन करूंगा। अगर युवा तय कर लें कि वे नेता इसका नेतृत्व करेंगे, तो मैं पीछे हटने के लिए तैयार हूं।

बिहार में छात्रों की इस लड़ाई को आगे लड़ने के लिए विभिन्न छात्र समूहों को मिलकर एक 51 सदस्यीय युवा सत्याग्रह समिति बनाई गई है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर प्रशासन उनकी गिरफ्तारी कर भी लेती है, तो भी ये सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने यह जानकारी दी कि अब यह आंदोलन 51 सदस्यीय युवा सत्याग्रह समिति द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा।यह समिति बिहार की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, मैं उन 51 समिति के साथ खड़ा हूं, और उनकी मदद करूंगा। अब यह आंदोलन सिर्फ BPSC के खिलाफ नहीं है, बल्कि बिहार की पूरी व्यवस्था के खिलाफ है।

बिहार के आम लोगों से PK की अपील – रजाई और कंबल में बैठने से बिहार नहीं सुधरेगा, आपका कर्तव्य है कि इन बच्चों का साथ दीजिए।

प्रशांत किशोर ने साफ़ कहा, हमारा संघर्ष एक युवा नेतृत्व वाली जन शक्ति के रूप में जारी रहेगा। सरकार चाहे कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, जन बल से अधिक कोई बल नहीं है। इन युवाओं की कमिटमेंट मेरी अपेक्षा से कहीं ज्यादा मजबूत है।

उन्होंने बिहार के लोगों से आह्वान करते हुए कहा, यह लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं, यह बिहार की व्यवस्था को सुधारने की है। युवाओं का इस संघर्ष में साथ देना आवश्यक है।

हम सिर्फ गांधी मैदान में बैठकर नहीं, बल्कि सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर बिहार के भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम आपको आमंत्रित करते हैं कि आप हमारे साथ आएं और इस आंदोलन को अपना समर्थन दें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment