पहचान छिपाकर रह रहा था बैंक लूटकांड का शातिर अपराधी,पुलिस ने आल्टो कार,देशी कट्टा,गोली के साथ किया गिरफ्तार
:-Bharat finance Ltd. बैंक एवं People’s forum finance company बैंक लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफास किया है।1,10,000 रुपये नगद एवं 02 देशी कट्टा के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के सीतामढ़ी जिले में दो बैंक लूटकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया।पुलिस लगातार लूटकांड के मामले में छानबीन कर रही थी।आखिरकार पुलिस ने दोनों बैंक लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीतामढ़ी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन दिसंबर को पीपल्स फॉर्म फाइनांस कंपनी (People’s forum finance company) बैंक शाखा पुपरी में 3,89,613 रुपया और सत्ताईस दिसंबर को भारत फाइनेंस एलटीडी (Bharat finance Ltd) बैंक शाखा रुन्नीसैदपुर में 6,08000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने दोनों लूट कांड के घटना के उद्भेदन के लिए सीतामढ़ी सदर एसडीपीओ राम कृष्णा,एवं पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता के नेतृत्व में दो थानाध्यक्ष को शामिल करते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा लगातार मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर घटना के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा था।जाँच-पड़ताल छापेमारी लगातार की जा रही थी।उसी क्रम में चार जनवरी को रुन्नी सैदपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के झुग्गी मोहल्ला में स्थित किशोरी महतो के मकान में कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़े अपराधिक घटना की योजना बना रहा है।
सूचना मिलते हीं पुलिस एक्टिव हो गई।सूचना के आधार पर बताए गए मकान का घेराबंदी करते हुए मकान के अन्दर से कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार सिंह एवं उसका साथी मुस्कान कुमार सिंह को धर दबोच लिया।
मकान मालिक से पुछताछ में पता चला कि मुन्ना कुमार सिंह अपना असली पहचान छिपाकर किशन कुमार सिंह के नाम से किराया पर रह रहा था।उसके पास से किशन कुमार सिंह नाम का ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किया गया है।
तलाशी के दौरान दोनों अपराधियों के पास से एक-एक देशी कट्टा,गोली तथा 90 हजार रूपया कैश बरामद हुआ। पुछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया गया है कि अपने सहयोगी राहुल सिंह एवं छोटु उर्फ आशुतोष सिंह के साथ मिलकर 27 दिसंबर को Bharat finance Ltd Bank” रुन्नीसैदपुर में 6,08000 रुपया तथा दिनांक 3 दिसंबर को अपने सहयोगी लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु एवं राहुल सिंह के साथ मिलकर “People’s forum finance company” पुपरी में ₹3,89,613 रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था।
पुपरी लूट कांड में लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर लूट कांड में उपयोग किया गया अल्टो कार एवं लूट के हिस्सा में प्राप्त 20 हजार रूपया बरामद किया गया।यह सभी अपराधी सीतामढ़ी में फिर से लूट की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे।इन अपराधियों का दो और साथी भी आने वाले था।
गिरफ्तार अपराधी मुन्ना कुमार सिंह पिता रामनरेश सिंह, सा०+थाना कटरा,जिला मुजफ्फरपुर,मुस्कान कुमार सिंह पिता स्व० संतोष कुमार सिंह,सा०-बासीपचरा, थाना-तरियानी,जिला शिवहर,लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु पिता स्व० रामचन्द्र सिंह, सा०-मोसंड, थाना रून्नीसैदपुर, जिला सीतामढ़ी का रहने वाला है।अपराधी मुन्ना कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है।वह कई मामलों का आरोपी रहा है।
इन अपराधियो के पास से 2 देशी कट्ट,2 जिंदा गोली,1अल्टो कार,1मोटरसाईकिल,नगद 1,10,000 रुपया बरामद किया गया है।मामले में पुलिस ने प्रार्थमिकी दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में रुन्नी सैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,पुपरी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह,पु०अ०नि० मनीष कुमार, रूनीसैदपुर थाना,पु०अ०नि० कल्याणी कुमारी,परि०पु०अ०नि० अमृत कुमार पाल,परि०पु०अ०नि० मनोज कुमार, पुपरी थाना,पु०अ०नि० संजय कुमार, तकनिकी शाखा के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।