देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

छिपकर बेच रहा था ब्रॉउन सुगर स्मेक,पुलिस ने दबोचा,अब भेजा गया जेल

On: January 5, 2025 4:08 PM
Follow Us:
---Advertisement---

छिपकर बेच रहा था ब्रॉउन सुगर स्मेक,पुलिस ने दबोचा,अब भेजा गया जेल

:-पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतगर्त एक तश्कर छिपकर ब्रॉउन शुगर की तश्करी कर रहा था।पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ब्रॉउन सुगर की तश्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि पूर्णियां पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चला कर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में 4 जनवरी को जानकीनगर थाना अन्तर्गत एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-मधुबन, वार्ड नं0-01 निवासी विशाल कुमार चोरी छिपे स्मैक ब्राउन सुगर बेचा जा रहा है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी बनमनखी, बाल कृष्ण भारद्वाज एवं थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना के द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर विशाल कुमार, पिता-शशि पासवान, सा०-मधुबन, वार्ड नं0-01, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाँ को 11.5 ग्राम स्मैक ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुछ-ताछ के क्रम में तस्कर के द्वारा स्मैक ब्राउन सुगर तस्करी के बैकवर्ड,फॉरवर्ड लिंक का खुलासा किया गया है। जिस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी दल में बनमनखी बाल कृष्ण भारद्वाज राजस्व अधिकारी, संतोष कुमार झा, थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना, पु०अ०नि० पंचम कुमार, स०अ०नि० नीरज कुमार, जानकीनगर थाना, स०अ०नि० सतेन्द्र कुमार सिन्हा, जानकीनगर थाली कला हमारा 06. सि0/683 सुरज कुमार ठाकुर, जानकीनगर थाना रिजर्व गार्ड,,म०सि0/1111 सलीता कुमारी जानकीनगर थाना, म०सि0/1094 सोनम कुमारी जानकीनगर थाना, चौ0-7/7 बालेश्वर ततमा जानकीनगर थाना आदि शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment