बिहार में गजब-प्रेग्नेंट करने के नाम पर साइबर ठगी,तीन ठग गिरफ्तार,ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्लेबॉय के नाम पर करते थे ठगी
:-नवादा डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कहुआरा गांव के बगीचे में कुछ लोग ठगी कर रहे हैं।यह ठगी महिलाओं को प्रेग्नेंट करने और प्लेबॉय के नाम पर की जा रही थी।जिसमें तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।इनलोगों के मोबाइल फ़ोन से व्हाट्सएप चैट, ग्राहकों की फोटो, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक लेनदेन की जानकारी पाई गई।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम और ठगी का काम चल रहा था।नवादा के कहुआरा गांव में साइबर अपराधियों ने ठगी का ऐसा जाल बिछाया,जिसे सुनकर हर कोई अचंभित हो रहा है।ठगी प्रेंगनेंसी के नाम पर,ठगी प्ले बॉय के नाम पर की जा रही थी और भोले-भाले लोग ठगा भी रहे थे।हालांकि पुलिस ने इन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नवादा के नादिरगंज कहुआरा गांव के समीप से पुलिस ने तीन साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ठग महिलाओं को प्रेग्नेंट और प्लेबॉय सर्विस के नाम पर ठगी का काम करते थे।इन ठगों ने कई भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाया है।
मामले में नवादा पुलिस कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि यह सभी साइबर अपराधी “ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब”एवं “प्लेबॉय सर्विस” के नाम पर भोले वाले लोगों से संपर्क करते थे।सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए यह ऐड देते थे और लोगों को प्रलोभन देते थे कि महिलाओं को बच्चा नहीं होता है, उन्हें प्रलोभन देते थे और अपनी जाल में फंसा लेते।
फिर उनलोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ठगते थे।फिर लोगों से आधार कार्ड,पेन कार्ड के साथ सेल्फी मंगवाते थे।उनलोगों को प्रलोभन देते थे कि जो महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं उनको प्रेंगनेंट करना है।इसके एवज में 20000 हज़ार उनसे लिया जाता था।यदि महिला प्रेग्नेंट हो गई तो उन्हें इसके बदले 500000 लाख या 1000000 लाख मिलने का प्रलोभन देते थे।नहीं करने पर कुछ राशि मिल पायेगा।
इनलोगों को जब सर्च किया गया तो 6 मोबाइल बरामद किया गया है।मोबाइल फ़ोन से व्हाट्सएप चैट, ग्राहकों की फोटो, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक लेनदेन की जानकारी पाई गई।
गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ पंकज कुमार,भोला कुमार और राहुल कुमार है।सभी काहुआरा गांव के ही रहने वाले हैं।इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि सभी लोग मिलकर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब, बेबी बर्थ सर्विस एंड प्लेबॉय सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी का काम करते थे।
फिलहाल सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।