एसएसपी हदयकांत ने पुलिसकर्मियों की ली क्लास, दी हिदायत,स्मार्ट होगी जिले की पुलिसिंग व्यवस्था अब नहीं बच पाएंगे साइबर अपराधी

0
126

एसएसपी हदयकांत ने पुलिसकर्मियों की ली क्लास, दी हिदायत,स्मार्ट होगी जिले की पुलिसिंग व्यवस्था अब नहीं बच पाएंगे साइबर अपराधी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

भागलपुर जिले में एसएसपी हृदय कांत ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बुधवार को समीक्षा भवन में एसपी सिटी शुभांक मिश्रा, सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान एसएसपी ने अपराध नियंत्रण और कांड के निष्पादन पर जोर दिया। उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर गश्ती को सुदृढ़ करने, तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करने के साथ ही कांडों का समय पर निष्पादन को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। एसएसपी ने लंबित मामले, साइबर ठगी और पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर कई दिशा
निर्देश दिए।

थाना में रख रखाव को लेकर भी निर्देश दिए। एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि स्मार्ट सिटी में पुलिस व्यवस्था भी स्मार्ट रहे। सभी बिंदुओं पर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया है।

 

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती में सुधार लाने, थाना में रखरखाव, लंबित कांड की तत्काल जांच पड़ताल करके समय पोस्ट करना, कोर्ट में भी गवाही करवाना और कई बिंदुओं पर थाना प्रभारी और वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि पुलिसिंग व्यवस्था में जल्द ही और भी सुधार हो जाए। सभी अनुसंधानकर्ता को पर्सनल डायरी मेंटेन करने को कहा गया है। दिन भर में उनका कार्यकाल क्या है? उनको मेंटेन करें। वरीय पदाधिकारी उनका अच्छे तरीके से अनुसरण करें। साइबर ठगी के लिए दिए निर्देश के सवाल पर कहा कि उनके लिए भी निर्देश दिया गया है। सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए भी अभियान चलाने की बात कही है। लंबित मामलों के लिए विशेष टीम बनाकर पुलिस लाइन में ही केंद्र अन्वेषण बनाकर जल्द ही करवाया जाएगा। मुख्यालय से जो अभी दिशा-निर्देश आते हैं। सबका अनुपालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here