देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

नारकोटिक्स,साइकोट्रोपिक्स ड्रग्स एवं 890 पीस संदिग्ध इंजेक्शन बरामद,03 तस्कर गिरफ्तार

On: January 11, 2025 2:38 PM
Follow Us:
---Advertisement---

नारकोटिक्स,साइकोट्रोपिक्स ड्रग्स एवं 890 पीस संदिग्ध इंजेक्शन बरामद,03 तस्कर गिरफ्तार

:-मादक पदार्थ के विरूद्ध विशेष समकालीन अभियान के तहत 03 तस्कर गिरफ्तार साथ ही 1775 ग्राम नारकोटिक्स,साइकोट्रोपिक्स ड्रग्स एवं 890 पीस संदिग्ध इंजेक्शन बरामद।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पश्चमी चंपारण मोतिहारी जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ 03 तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से भरी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को जितना थाना एवं SSB की संयुक्त कारवाई में नेपाल से सटे अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से विकाश कुमार पिता-सिंहासन प्रसाद यादव अगरवा थाना-जितना को 890 पीस संदिग्ध इंजेक्शन (नेम्पुल) के साथ गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर विशेष समकालीन अभियान के तहत एक टीम गठित की गई जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिकरहना, ढाका, थानाध्यक्ष घोड़ासहन एवं जितना, अंचलाधिकारी घोड़ासहन, औषधी निरीक्षक घोड़ासहन शामिल थे।

घोड़ासहन शहर स्थित मेन रोड में सत्यम इंटरप्राइजेज के मालिक सुरेन्द्र जयसवाल के घर में छापामारी के दौरान अलमीरा, पलंग एवं सोफा से 1775 ग्राम नारकोटिक्स, साइकोट्रोपिक्स ड्रग्स बरामद किया गया।

ड्रग्स इंस्पेक्टर के द्वारा इस सभी पदार्थ को मादक पदार्थ के रूप में चिन्हित किया गया। छापामारी के क्रम में सुरेन्द्र जयसवाल की पत्नी एवं बेटा को गिरफ्तार किया गया। सत्यम इंटरप्राइजेज के मालिक सुरेन्द्र जयसवाल घर से फिरार है एव BNSS 107 तहत घर को जप्त करने की कारवाई की जा रही है।

गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार पिता सिंहासन प्रसाद यादव सा० अगरवा थाना जितना जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी,सत्यम जयसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद सा० पूर्णहिया कोठी, थाना-घोडासहन जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, संजू जयसवाल पति सुरेन्द्र प्रसाद सा०-पूर्णहिया कोठी, थाना-घोड़ासहन जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का रहने वाला है।

इन तस्करों के पास से नारकोटिक्स, साइकोट्रोपिक्स ड्रग्स-1775 ग्राम,संदिग्ध इंजेक्शन (नेम्पुल) -890 पीस बरामद किया गया है।

छापेमारी दल में अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ढाका, पु०अ०नि० अनुज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष घोड़ासहन,पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष, जितना, अंचलाधिकारी / औषधि निरीक्षक घोडासहन,परि०पु०अ०नि० विकाश आनंद, जितना थाना,जितना थाना रिजर्व गार्ड,SSB 71वी0 बटालियन शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment