सीतामढ़ी पुलिस ने किया अवैध हथियार के साथ रेलवे गेटमैन को गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने रैलवे के एक गेटमैन को अवेद्ध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार गेटमैन वर्तमान में आजमगढ़ डुमरा में गेटमैन का कार्य करता है।वह बक्सर जिले का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी को 7:30 बजे रात्रि में थानाध्यक्ष डुमरा को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के आजमगढ़ रेलवे गुमटी नं0-30सी० के पास एक व्यक्ति पिस्टल रखे हुए है।
वह हथियार खरीद-बिक्री का काम करता है। गुप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष डुमरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
कार्यवाही के लिए जब पुलिस रेलवे आजमगढ़ क्रोसिंग नं0-30सी० के पास पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा।जिसे पलिस टीम द्वारा धर-दबोचा गया।
तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के कमर में खोसा हुआ एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुआ।जिसे जब्त करते हुए पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अवेद्ध पिस्टल रखने के आरोप में डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।गिरफ्तार अपराधी अरविन्द कुमार ठाकुर, पिता-स्व० द्वारिका ठाकुर, सा०-हवाई अड्डा मलहचकिया, थाना-टाउन, जिला-बक्सर का रहने वाला है।वह वर्तमान गेट मेन गुमटी नं0-30सी० आजमगढ, डुमरा, सीतामढ़ी में पदस्थ है।
छापामारी टीम में पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० पिंटु कुमार,पु०अ०नि० आत्मानंद कुमार, पी०टी०सी सुरेश पंडित,सैफ विजय कुमार सिंह, सैफ परमेश्वर वर्मा शामिल थे।