सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या,दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
:-सुपौल जिले में एक पेट्रोल पंप मैनेजर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।अस्पताल ले जाने के क्रम में मैनेजर की मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर सुपौल के पिपरा बाजार को बंद कर दिया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के सुपौल जिले में अपराधियों एक पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों ने मैनेजर के पास से केश भी लूट लिया है।पुलिस मामले छानबीन में जुट गई है।FSL की टीम सहित पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सुपौल जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के पीपरा सुपौल रोड पर एनएच 327 की है।मृतक की पहचान दीप नारायण पोद्दार के रूप में की गई है।वे तेत राही के रहने वाले हैं।सुपौल के लिटियाही स्थित पेट्रोल पंप वह मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
शुक्रवार को वे पेट्रोल पंप से कार्य कर घर लौट रहे थे।घर लौटने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।बताया जाता है की कैश लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी।गोली लगने के बाद दीप नारायण पोद्दार लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये।स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दीप नारायण को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरा पहुंचाया।जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के मांग पर अडिग है।