देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा शाहजादपुर में लगाया गया बिजली बिल सुधार व रिकवरी शिविर

On: January 23, 2025 12:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---

उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा शाहजादपुर में लगाया गया बिजली बिल सुधार व रिकवरी शिविर

:-दर्जनों उपभोक्ताओं ने सुधार करवाया बिजली बिल,कुल 70 हजार रूपए राजस्व की वसूली की गई,7 दिनों के अंदर बिजली बिल जमा नहीं करने पर विद्युत विच्छेद कर दिया जाएगा।

न्यूज़96इंडिया,बिहार,पुष्पम कुमार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के एनबीपीडीसीएल (NBPDCL) के तत्वावधान में उदाकिशुनगंज पश्चिमी विद्यूत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा शाहजादपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में बिजली बिल विशेष राजस्व संग्रह सह विपत्र सुधार अभियान बुधवार को शिविर के माध्यम से चलाया गया।

जिसमें कुल राजस्व करीब 70 हजार रुपए का संग्रह हुआ। मिल रही जानकारी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु शाहजादपुर पंचायत में बुधवार को लगाए जाने वाले शिविर की जानकारी दिलवाई गई थी।

इसके लिए पूर्व से तय पंचायत के सरकार भवन में ससमय शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि जय जय राम यादव ने की। शिविर में शाहजादपुर के उपभोक्ता अपनी-अपनी बिजली बिल की समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।

शिविर का नेतृत्व कनीय अभियंता (J.E) दीपक कुमार ने किया। उन्होंने अपने सहयोगी आइटी मैनेजर जयकुमार,एकाउंटेंट विभाग से मिलन कुमार,क्षेत्रीय मीटर रीडर गुंजन कुमार व सुबोध कुमार के सहयोग से शिविर में सभी उपभोक्ताओं के समस्याओं का निष्पादन किया।

शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र सुधार किया गया तथा बिजली बिल राशि जमा लिए गए। शिविर में करीब 70 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गई। इस शिविर में जहां शाहजादपुर के भूपेंद्र यादव का 2 लाख के बिल का सुधार कर 31500 रूपए,सिरो यादव का 31 हजार 5 सौ की जगह 26 हजार,मिथिलेश यादव का 1 लाख 30 हजार की जगह 31 हजार,झिंगर यादव का 32 हजार की जगह 14 हजार, हीरालाल पासवान का 52 हजार की जगह 26 हजार साथ ही अन्य दर्जनों उपभोक्ताओं का बिल सुधार किया गया।
कनीय अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 2 हजार से अधिक है या तीन माह से जमा नहीं किया गया है उनके घर या संस्थान का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत विच्छेदन से बचने के लिए हर माह अपने बिजली बिल की राशि समय से जमा करें विलंब न करें।

इस शिविर में पिंटु कुमार मिस्त्री,मो.अब्दुला,पंकज कुमार,डाटा ऑपरेटर अनमोल एवं दर्जनों उपभोक्ता उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment