देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

रेड लाइट एरिया में टिन-टाटी के घर में हो रही थी बड़े पैमाने पर शराब की खरीद-बिक्री,पुलिस ने 4 तस्कर को दबोचा

On: January 23, 2025 4:58 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रेड लाइट एरिया में टिन-टाटी के घर में हो रही थी बड़े पैमाने पर शराब की खरीद-बिक्री,पुलिस ने 4 तस्कर को दबोचा

:-पूर्णियां जिले के रेड लाइट एरिया में बड़े पैमाने पर शराब की खरीद बिक्री हो रही थी।पुलिस ने 4 तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले की पुलिस ने रेड लाइट एरिया से शराब की खरीद-बिक्री कर रहे 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर घर में शराब रखकर शराब की तस्करी कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को सदर थानाध्यक्ष, को गुप्त सूचना मिली कि नागेश्वर बाग, रेड लाईट एरिया स्थित मो० चाँद, पिता मो० शमीम, सा० रेड लाईट एरिया, नागेश्वर बाग, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ अपने टीन-टाटी के बने घर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री करता है।

सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब नागेश्वर बाग, रेड लाईट एरिया स्थित मो० चाँद के घर पर पहुँची तो मो० चाँद के घर पर कई लोग मौजूद थे।जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया।

जिसमें से चार व्यक्ति को पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये चारों व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम होरिल कुमार सहनी, उम्र 18 वर्ष, पिता श्री गणेश सहनी, सा०-सुपौल बाजार, थाना-बिरौल, जिला-दरभंगा, सुरेन्द्र कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता शिवन रजक, सा०-बाँधटोल, किशनटोली, थाना-मीरगंज, जिला पूर्णियाँ, रोहित कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता रविन्द्र यादव, सा०-अब्दुल्लानगर, घोषपाडा, वार्ड नं0 42, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ,सुरज कुमार चौहान, उम्र 23 वर्ष, रामचन्द्र चौहान, सा०-सपनी, वार्ड नं0 08 थाना- मुफस्सिल, जिला-पूर्णियाँ का रहने वाला बताया।

सभी व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि वे सभी मो० चाँद द्वारा बंगाल से लाए गए शराब का सप्लाई करते हैं।उसके पश्चात मो० चाँद के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से कुल-52.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब को जप्त करते हुए पकड़ाये चारो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चारो व्यक्तियों की निशानदेही पर आनंद नगर किचाईन टोला स्थित उज्जवल कुमार पिता उमेश चौधरी के घर की तलाशी ली गई।तलाशी के क्रम में उसके घर से कुल 53.23 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जप्त करते हुए उज्जवल कुमार उम्र 23 वर्ष पिता उमेश चौधरी सा० आनंद नगर किचाईन टोला वार्ड नं0 42 थाना सदर जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार सभी तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।तस्कर के पास से विदेशी शराब-105.78 जप्त किया गया है।

छापेमारी दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार, सदर थाना,पु०अ०नि० परशुराम साह, सदर थाना, पु०अ०नि० अनुपम राज, सदर थाना, पु०अ०नि० बबीता कुमारी, सदर थाना,स०अ०नि० सजमुल हसन,गृहरक्षक शिव चरण विश्वास गृहरक्षक सुशील कुमार विश्वास, सदर थाना सहित कई अन्य कर्मी शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment