देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार,चांदी की मूर्ति बरामद

On: January 24, 2025 10:01 PM
Follow Us:
---Advertisement---

हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार,चांदी की मूर्ति बरामद

:-पूर्णियां जिले की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार,गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी पिस्टल,गोली,दबिया,चाकू,खंती बरामद किया गया है।ये सभी किसी बड़े डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे।

जानकारी के अनुसार 24 जनवरी के बीते रात्रि सदर थानाध्यक्ष अन्य पुलिस कर्मी के साथ अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए विशेष छापेमारी में निकले थे।इसी क्रम में थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि पूर्णिया सिटी-कसबा रोड में दो मोटरसाईकिल के साथ पाँच-छह अपराधी हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं।

सूचना पाकर पुलिस टीम जब पूर्णिया सिटी-कसबा रोड स्थित कृषि कॉलेज के पास टर्निंग पर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास किया।

जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाए गए अपराधियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मो० एजाज, उम्र 22 वर्ष, पिता-मो० लईक, सा० एनामहल, गुलाबबाग, वार्ड नं0 37,हीरालाल कुमार राजभर, उम्र 19 वर्ष, पिता दिलीप राजभर सा० सिंघिया बस्ती, गुलाबबाग, वार्ड नं0 39,मिट्ठू पासवान, उम्र 27 वर्ष, पिता मोहन पासवान, सा० शनि मंदिर, गुलाबबाग, वार्ड नं0 37,किशन कुमार शर्मा, उम्र 19 वर्ष, पिता-उमेश शर्मा, सा० सरनाचौक रामबाग,चारों जिला पूर्णियाँ का रहने वाला बताया।

चारों अपराधियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,दो चाकू,एक खन्ती,एक दबिया, एवं दो चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ।इन अपराधियों से जब कड़ाई से पूछ-ताछ किया गया तो बताया कि 23 दिसंबर को सोनैली चौक स्थित केडिया के घर चोरी इन्ही लोगों द्वारा की गई थी।उनकी निशानदेही पर मिट्टू पासवान एवं हीरालाल राजभर के घर की तलाशी ली गई तो उनके घर से एक-एक चाँदी की मूर्ति बरामद की गई। बरामद मूर्ति को जप्त किया गया।गिरफ्तार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

छापामारी दल में पु०अ०नि० परशुराम साह,पु०अ०नि० अनुपम राज, पु०अ०नि० सुष्मिता कुमारी, पु०अ०नि० सत्यदेव ठाकुर, परि०पु०अ०नि० दशरथ कुमार,परि०पु०अ०नि० राहुल कुमार,स०अ०नि० मो० सजमुल हसन, सि० अमर कुमार, सि0 नीरज कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment