बाइक से विदेशी शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले की पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को संध्या गस्ती पदाधिकारी खाड़ी महीनगांव ओ०पी० सशस्त्र बल के साथ गस्ती में प्रस्थान किये थे। गस्ती के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि लाल चूड़ा चौक से सलता गाँव के तरफ एक लाल एवं काला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिल से विदेशी शराब लेकर जाने वाला है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कर्रवाई हेतू ओ०पी० प्रभारी के आदेशानुसार लाल चुड़ा चौक पहुँचकर वाहन जाँच प्रारंभ किया। वाहन जाँच के क्रम में एक लाल एवं काला ग्लैमर मोटरसाईकिल पर सवार एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखते ही मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाये हुए व्यक्ति का नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम लवलेश कुमार उम्र-21 वर्ष, पिता-प्रकाश, विश्वास सा०-बालुगंज, थाना-अमौर जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात् व्यक्ति एवं मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में मोटरसाईकिल के डिक्की से कुल 15.195 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को विधिवत जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध कर्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छापामारी दल में स०अ०नि० मो० ईस्लाम खाड़ी महीनगांव ओ०पी०, सि0/471 चंदन पासवानखाड़ी महीनगांव ओ०पी०,चौ0 21/1 सम्पत लाल हरिजन खाड़ी महीनगांव ओ०पी० सहित अन्य कर्मी शामिल थे।