विदेशी शराब की तस्करी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद

0
219

विदेशी शराब की तस्करी कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने विदेशी शराब की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर घर से शराब की तस्करी कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार 03 फरवरी को कटिहार मोड़ टी०ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि अमित कुमार पिता अशोक प्रसाद साह, सा० आनन्दनगर वार्ड नं0 42 थाना सदर जिला पूर्णियाँ अपने घर में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री करता है।

सूचना पाकर सदर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जब आनन्दनगर वार्ड नं0 42 स्थित अमित कुमार के घर पहुँचे तो घर में मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम अमित कुमार पिता अशोक प्रसाद साह, सा० आनन्दनगर वार्ड नं0 42 थाना सदर जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात सुनील कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से 3.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जप्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्कर सुमित कुमार की निशानदेही पर गोपाल ठाकुर, उम्र 33 वर्ष, पिता स्व० शशिभूषण ठाकुर, सा० मिलनपाड़ा खुश्कीबाग, थाना सदर जिला पूर्णियाँ,विक्की कुमार सिंह, पिता स्व० राजेन्द्र सिंह, सा० मिलनपाड़ा खुश्कीबाग, वार्ड नं0 41 थाना सदर जिला पूर्णियाँ एवं रवि कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता सुरेन्द्र ठाकुर, सा० मिलनपाड़ा खुश्कीबाग, वार्ड नं 41 थाना सदर जिला पूर्णियाँ, के घर विधिवत छापामारी की गई तो गोपाल ठाकुर के घर से 1.5 लीटर विदेशी शराब, विक्की कुमार सिंह के घर से 10.5 लीटर विदेशी शराब तथा रवि कुमार के घर से 34.670 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा गोपाल ठाकुर एवं रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी तस्करों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है।

छापेमारी दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार, सदर थाना,पु०अ०नि०-सह- टी०ओ०पी० प्रभारी, अभय रंजन, कटिहार मोड़ टी०ओ०पी०, पु०अ०नि० अरविन्द कुमार सिंह, सदर थाना, पु०अ०नि० बिरेन्द्र कुमार, सदर थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here