जनकल्याण कार्यालय के फील्ड ऑफिसर के साथ लूटपाट के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन,देशी कट्टा,गोली के साथ तीन गिरफ्तार
:-पूर्णियां जिले की पुलिस ने फील्ड ऑफिसर के साथ हुए लूटकांड का सफल उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले में एक फील्ड ऑफिसर के साथ लूटपाट की घटना घटित हुई थी।घटना के पश्चात पुलिस जाँच-पड़ताल करने में जुट गई थी।जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस ने घटना का सफल उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया है।पूर्णियां पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि लूटकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है।
पूर्णियां पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 02 जनवरी को पीड़ित ओआलिउर जामान पिता-जैनुल हक, सा०-बामाइर, थाना-हेमताबाद, जिला-उत्तर दिनाजपुर (वर्तमान जलालगढ़ हरचंदपुर जन कल्याण ऑफिस में फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत) के द्वारा जलालगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई कि समय 4:10 बजे बंगला कोल खाताहाट से रिफत और बंगालकोल ग्रुप का कलेक्शन करके अपने ऑफिस आ रहे थे।
इसी दौरान ग्राम हफनिया गेल इण्डिया एजेंसी के पास एक बाईक पर सवान तीन अज्ञात अपराधी द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर कलेक्शन का 31,317 रूपया लूट लिया गया।जिस संदर्भ में जलालगढ़ थाना काण्ड सं0-03/25, दिनांक-02.01.25 धारा-309 (4) भा०न्या०सं० के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
लूटकांड के घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
उक्त काण्ड का मानवीय,वैज्ञानिक एवं तकनीकि आधारित अनंसंधान करते हुए 06 फरवरी को लूटकाण्ड में शामिल अपराधी गौरव झा, पिता-मिलन झा, सा०- एकम्बा, वार्ड नं-06, थाना-जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ, रोहित कुमार साह, पिता-दिलीप साह, सा०-मल्हरिया, वार्ड नं-02, थाना-महलगाँव, जिला-अररिया एवं शंकर कुमार, पिता-किशनलाल मंडल, सा०-चकई, वार्ड नं-03, थाना-जोकिहाट, जिला-अररिया को घटना कारित करने में प्रयुक्त हथियार एवं प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पूछ-ताछ के क्रम में अपराधियों ने 20 जनवरी को जलालगढ थानान्तर्गत दनसार पुल के 100 मी0 आगे satin credit network limited में C.S.O. पद पर कार्यरत मुकेश कुमार, पिता जगदीश मंडल, सा०-श्रीनगर, थाना-श्रीनगर, जिला-मधेपूरा के साथ हुई लूट काण्ड की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है।
अपराधियों के पास से लोडेड देशी कट्टा-01 (घटना में प्रयुक्त), जिन्दा कारतूस-01,मोटरसाईकिल-01 (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया।
छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, श्री विमलेन्दु कुमार गुलशन,पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, जलालगढ़ थाना,पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार, अजनबी, कसबा थाना,पु०अ०नि० रबिता कुमारी,जलालगढ़ थाना सशस्त्र बल सहित अन्य कर्मी शामिल थे।