मधेपुरा:उदाकिशुनगंज नप ईओ ने लिया योगदान, पार्षदों ने गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने शुक्रवार को विधिवत योगदान लिया। मौके पर वार्ड पार्षदों ने नव पदस्थापित ईओ को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।नये ईओ के कार्यभार संभालते ही नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है। मौके पर नवपदस्थापित ईओ कमलेश कुमार ने कहा कि नगर परिषद के अवरुद्ध विकास को गति प्रदान की जायेगी।
इसमें जनप्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग की जरूरत है। ताकि कोई भी विकास कार्य समन्यव स्थापित कर नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक से पास कराने के बाद धरातल पर विकास कार्य किया जायेगा। नगर परिषद क्षेत्र में पीएम आवास योजना को गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ और विकसित बनाना होगा।
नवपदस्थापित ईओ कमलेश कुमार को बधाई देने वालों में चैयरमेन प्रतिनिधि पुतुल मिश्रा,वार्ड पार्षद अजय मंडल, रमण कुमार राणा,संजय मार्शल,मो शुऐव उद्दीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष मंडल, दयानंद ऋषिदेव, अभिनंदन साह आदि मौजूद थे।