मधेपुरा : चौसा मे एक 35 वर्षीय गरीब मजदूर बिजली करेंट लगने से हुई मौत

0
62

मधेपुरा : चौसा मे एक 35 वर्षीय गरीब मजदूर बिजली करेंट लगने से हुई मौत

:मामले की तफ्तीश मे जुटे स्थानीय प्रशासन।

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा,रंजीत कुमार

मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला निवासी 38 वर्षीय श्रमिक ज्योतिष शाह की बिजली के करेंट लगने से हुई मौत,परिजनों का है रो रोकर बुरा हाल।

बताया जा रहा है कि मृतक श्रमिक किसी घरेलू कार्य से अपने गाँव के बगल में फुलकिया टोला गए थे जहाँ भजन कृतन कार्यक्रम चल रहा था वहीं अचानक बिजली के नंगे तार में उनका शरीर अस्पर्श होने से बिजली करेंट लग गयी और वे जमीन पर गिर गए जबतक आस पास के लोग मामले को समझें तो उसे आनन फानन मे चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉ उसे मृत घोषित कर दिया।

श्रमिक की मौत की खबर से गाँव व परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री छोड़ गए वहीं चौसा पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अभिनन्दन मंडल ने श्रमिक मजदूर के आश्रित को सरकारी मदद को लेकर जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है।

वहीं घटना की सुचना पाकर मौक़े वारदात पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here