नामांकन के लिए चलाया गया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान,आवासीय विद्यालय की सुविधाओं को लेकर दी गई ग्रामीणों को जानकारी
न्यूज़96इंडिया,बिहार
उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन करवाने हेतु डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया साथ ही विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। वहीं मौके पर मौजूद वार्डन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि नामांकन के बाद छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, भोजन एवं कपड़ा, लेखन सामग्री एवं दैनिक उपयोग की सामग्री सरकार द्वारा देने का प्रावधान है। इसके अलावा ग्रुप बीमा सहित प्रतिमाह 100 रुपए छात्रवृति खाते के माध्यम से दी जाएगी।जिससे मूक एवं श्रवण बाधित, अल्पसंख्यक कोटी एवं समान्य अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं को पढ़ने में सुविधा हो सके और अपनी भविष्य उज्वल कर सके। बताया गया कि नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें वर्ग छह के लिए 50 नई छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। बताया गया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ ही छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध है वहीं नाश्ता, भोजन, पाठ्य पुस्तक, यूनीफार्म, कंप्यूटर शिक्षा आदि का नि:शुल्क व्यवस्था है। इस अभियान के दौरान महेशुआ की 2 और तेलडीहा की 5 बालिकाओं ने कक्षा छह में अपना नामांकन कराया। मौके पर भूतपूर्व मुखिया का पति रामदेव राम, सरवन कुमार, गुड्डू राम, सुलेखा देवी, पुजा कुमारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।