दो स्मेक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,घर से करते थे डिलीवरी

0
46

दो स्मेक कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,घर से करते थे डिलीवरी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

15 अप्रैल को पूर्णियां जिले में स्मेक तस्करी कर रहे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर पूर्णियां जिले का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को बियाडा ओ०पी० प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की आशीष कुमार, पिता जयराम चौधरी, सा० हरदा बाजार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ अपने सहयोगी अंकित सहनी, पिता शंकर सहनी, सा० हरदा बाजार, पंचायत भवन, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ के साथ अपने घर से स्मैक का क्रय-विक्रय करते हैं।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ हरदा बाजार स्थित आशीष कुमार के घर पहुँची तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर से निकलकर भागने का प्रयास किये।

जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अंकित सहनी, पिता शंकर सहनी, सा० हरदा बाजार, पंचायत भवन, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ एवं आशीष कुमार, पिता जयराम चौधरी, सा० हरदा बाजार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ बताया।

तत्पश्चात आशीष कुमार एवं अंकित सहनी की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में अंकित सहनी के पास से कुल 4 ग्राम स्मैक एवं नकद-650/-रूपया बरामद किया गया।

बरामद स्मैक एवं नकद को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार तस्कर आशीष कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता जयराम चौधरी, सा० हरदा बाजार, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ,अंकित सहनी, उम्र 23 वर्ष, पिता शंकर सहनी, सा० हरदा बाजार, पंचायत भवन, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।

गिरफ्तार तस्कर के पास से स्मैक-044 ग्राम, नकद-650/- रूपया बरामद किया गया है।

छापामारी दल में पु०अ०नि०-सह-प्रभारी शिशुपाल कुमार, बियाडा ओ०पी०,परि०पु०अ०नि० राम कुमार, बियाडा ओ०पी०,परि०पु०अ०नि० मो० रिजवानुल्लाह, बियाडा ओ०पी०, सि/1037 आफताब आलम, बियाडा ओ०पी०, सि0/772 रविरंजन कुमार, बियाडा ओ०पी० आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here