साइबर कैफे में फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार कर बनाया जाता था फर्जी राशन कार्ड,गिरोह का भंडाफोड़

0
197

साइबर कैफे में फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार कर बनाया जाता था फर्जी राशन कार्ड,गिरोह का भंडाफोड़

:-पूर्वी चंपारण मोतिहारी के अरेराज थानाक्षेत्र में एक साइबर कैफे संचालक के द्वारा सरकारी दस्तावेजों को तैयार कर फर्जी राशन बनाया जाता था।पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

न्यूज़96इंडिया,मोतिहारी

पूर्वी चंपारण,मोतिहारी जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए फर्जी तरीके से राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा किया है।गैंग शामिल ठगों के पास से काफी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, बायोमेट्रिक मशीन, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बरामद, साथ ही कुल चार साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पहाड़पुर थानाक्षेत्र में संचालित कुछ साइबर कैफे द्वारा फर्जी तरीके से सरकारी दस्तावेज तैयार किया जाता है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु SDM,SDPO अरेराज एवं Cyber Dysp के नेतृत्व में छापामारी के दौरान पहाड़पुर थानाक्षेत्र के लघुनिया निवासी 01. रेहान सैफी, दुधियावा निवासी 02 सुरज कुमार और 03 विक्की कुमार एवं मलाही थानाक्षेत्र के तेजपुरवा निवासी 04. निरज कुमार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार साइबर संचालकों की निशानदेही पर 01 सैफि डीजीटल सेवा केन्द्र, लघुनिया एवं 02 भवानी साइबर कैफे, दुधियावा से भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा करने का सामग्री जैसे लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन एवं फर्जी दस्तावेज इत्यादि बरामद किया गया है।

गिरफ्तार साइबर संचालकों द्वारा सरकारी तौर पर RCMS Portal को बाइपास कर फर्जी राशन कार्ड निर्गत किया जाता था। इस संदर्भ में साइबर थाना मोतिहारी में कांड सं0-78/25, दिनांक-25. 05.2025, धारा-318(4)/338/336(3)/340 (1)/340(2)/61 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी)/66 (डी) आई०टी० एक्ट के तहत कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

गिरफ्तार साइबर अपराधी रेहान सैफी, पिता-हारूण राशिद, ग्राम-लधुनिया, वार्ड नं0-11, थाना-पहाड़पुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी,सुरज कुमार, पिता-लक्ष्मीकांत झा, ग्राम दुधियावा, वार्ड नं0-03, थाना-पहाड़पुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी,विक्की कुमार, पिता-लक्ष्मीकांत झा, ग्राम-दुधियावा, वार्ड नं0-03, थाना-पहाड़पुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी,निरज कुमार, पिता-रविन्द्र साह, ग्राम-तेजपुरवा, वार्ड नं0-13, थाना-मलाही, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का रहने वाला है।

इन साइबर अपराधियों के पास से बरामदगी 01. लैपटॉप-08, मोबाइल-05,प्रिंटर-02,बायोमेट्रिक मशीन-05,आयुष्मान कार्ड-02,ई-श्रम कार्ड-04 नकली अगूंठा-01, स्वाईप मशीन-01, कैमरा-01,स्टाम्प-05,आई स्कैनर-01, रजिस्टर-01,आधार कार्ड-20,पैन कार्ड-04,सिम कार्ड-22, ब्लैंक स्मार्ट कार्ड-05,ए०टी०एम०-13, राशन कार्ड-04,पासबुक-01 नगद-1,79,500/-रु बरामद किया गया।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में अरुण कुमार, एस०डी०एम अरेराज,रंजन कुमार, एस०डी०पी०ओ० अरेराज, अभिनव परासर, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना मोतिहारी, अखिलेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पहाड़पुर, पुष्कर कुमार, अंचलाधिकारी पहाड़पुर,अरविन्द कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी हरसिद्धि,अंकित कुमार साह, एम०ओ० पहाड़पुर,पु०अ०नि० शिवम सिंह, साइबर थाना मोतिहारी, पु०अ०नि० प्रियंका, साइबर थाना मोतिहारी, पु०अ०नि० अमित कुमार रंजन, पहाड़पुर थाना,छापामारी दल पहाड़पुर थाना एवं साइबर थाना मोतिहारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here