देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

स्मेक,ब्लेड,सिरिंच के साथ चार युवक गिरफ्तार,बायसी पुलिस ने की कार्यवाही

On: May 26, 2025 6:29 PM
Follow Us:
---Advertisement---

स्मेक,ब्लेड,सिरिंच के साथ चार युवक गिरफ्तार,बायसी पुलिस ने की कार्यवाही

न्यूज़96इंडिया,पूर्णियां

25 मई को बायसी थाना पुलिस पदाधिकारी अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी के दौरान बायसी बाजार जाने वाली सड़क पर पहुँचे तो पुलिस को देखकर शिवम डिजिटल मोबाईल दुकान से निकलकर चार लड़के भागने का प्रयास किया।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ायें सभी व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर उन्होने अपना अपना नाम क्रमशः 1. अमर कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता राजकुमार सिंह, सा० माला, वार्ड नं0 8. थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ 2. मो० गुलवेज, उम्र 19 वर्ष, पिता स्व० मो० फैयाज, सा० कमरगंज कुम्हरवा, वार्ड नं0 5. थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ, 3. मो० शमी रजा, उम्र 18 वर्ष, पिता मो० इस्तेखार, सा० कमरगंज कुम्हरवा, वार्ड नं० 5, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ एवं 4. रोहित कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता स्व० प्रताप महली, सा० बायसी बाजार, फुटानी चौक, वार्ड नं0 8. थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ बताया का रहने वाला बताया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

तत्पश्चात सभी व्यक्तियों एवं दुकान की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल-0.47 ग्राम स्मैक, तीन मोबाईल, नकद 5,810/- रुपये, सात सिरिंज, दो नशे की सुई एवं दुकान से दो ब्लेड एवं एक एल्यूमिनियम फॉईल का पैकेट बरामद किया गया। बरामद सभी सामान को जप्त करते हुए पकड़ाये चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

इन युवकों के पास से स्मैक-0.47 ग्राम, मोबाईल-03,नकद-5,810/-रुपये,सिरिंज-07,नशे की सुई-02,ब्लेड-02,एल्यूमिनियम फॉईल-01 पैकेट बरामद किया गया।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०अ०नि० इमाम हसन, बायसी थाना,पु०अ०नि० पवन कुमार, बायसी थाना,पु०अ०नि० बच्चन मंडल, बायसी थाना,बायसी थाना सशस्त्र बल आदि शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment