मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

50000 हज़ार रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी को मधेपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या,लूटकांड मामले में था फरार

On: May 26, 2025 5:36 PM
Follow Us:
---Advertisement---

50000 हज़ार रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी को मधेपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या,लूटकांड मामले में था फरार

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के भर्राही थाना क्षेत्र से पुलिस ने 50000 हज़ार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी मादक पदार्थ कारोबार,हत्या,लूट जैसे कई जघन्य अपराध में फरार चल रहा था।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

मामले में उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सरहसा के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ के कारोबारी, हत्या, लूट जैसे जघन्य कांडो को कारित करने वाले फरार अपराधी एवं ईनामी टॉप-10/20 में शामिल अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु सभी थानाध्यक्ष / ओ०पी० अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इसी क्रम में 26 मई के सुबह में पु०अ०नि० विकाश कुमार थानाध्यक्ष अरार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालपाड़ा थाना कांड सं0-182/24 के फरार 50000/ रु ईनामी अपराधकर्मी संतन कुमार पिता-राजकिशोर यादव सा०-भर्राही वार्ड नं0-03 थाना भर्राही जिला-मधेपुरा अपने घर पर आया हुआ है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, मधेपुरा के निर्देशानुसार पु०अ०नि० विकाश कुमार थानाध्यक्ष अरार थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार अरार थाना सशस्त्र बल, भर्राही थाना एवं तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी को शामिल करते हुए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन किया गया तो सही पाया गया। जिसके बाद गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए (50000/रु०) ईनामी अपराधी संतन कुमार पिता-राजकिशोर यादव, सा०-भर्राही वार्ड नं0-03 थाना-मर्राही जिला-मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्रवाई पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

गिरफ्तार अपराधी संतन कुमार पिता राजकिशोर यादव, सा०-भर्राही वार्ड नं0-03 थाना भर्राही जिला-मधेपुरा का रहने वाला है।जिसका अपराधिक इतिहास ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र,अरार, भर्राही थाना क्षेत्र में रहा है।वह कई महीनों से फरार चल रहा था।

टीम में पु०अ०नि० विकाश कुमार थानाध्यक्ष अरार थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार अरार थाना, पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष भर्राही थाना, पु०अ०नि० राजीव कुमार तकनिकी शाखा मधेपुरा, पु०अ०नि० विकाश कुमार मिश्रा तकनिकी शाखा मधेपुरा,सशस्त्र बल अरार थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment