देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

PK ने सारण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर किया बड़ा हमला, बोले – कौन हैं मंगल पांडेय

On: May 26, 2025 10:59 AM
Follow Us:
---Advertisement---

PK ने सारण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर किया बड़ा हमला, बोले – कौन हैं मंगल पांडेय

न्यूज़96इंडिया,सारण

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत आज सारण जिले के एकमा विधानसभा में दो जनसभाओं को संबोधित किया।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

उनकी पहली जनसभा लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार खेल मैदान में तथा दूसरी जनसभा करनपुरा, अमदाधी के लच्छू बरम बाबा मैदान में आयोजित की गई।जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने गोपालेश्वर नाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना की। जहां एकमा की जनता ने प्रशांत किशोर को लड्डू से तौला।

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम मंगल पांडे को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर नहीं जानते क्योंकि जब कोविड के समय में बिहार के लाखों लोग पैदल अपने घर आए थे तब मंगल पांडे ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री थे।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इसलिए बिहार की जनता और खासकर युवाओं को याद रखना चाहिए कि जब कोविड महामारी के दौरान आम जनता मुसीबत में थी तब मंगल पांडे ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब जब चुनाव है तो उन्हें किसानों की चिंता हो रही है। उनकी सरकार 20 साल से सत्ता में है लेकिन आज भी किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।

इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं, इस बार वोट बिहार में जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है, इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने एकमा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटो मोबाईल, उदाकिशुनगंज

अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

SIR के बहाने बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर कर रही विपक्षी मतदाताओं की सफाई

नगर की समस्या क़ो ले राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने डीएम क़ो सौंपा माँग पत्र

पत्रकार अजित अंजुम पर बिहार में एफआईआर दर्ज़,SIR से जुड़े मामले पर की थी रिपोर्टिंग,सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

उदाकिशुनगंज के गड्ढेनुमा खेत भी उगल रहे सोना,अब उदाकिशुनगंज के खेतों में भी हो रही है मखाने की खेती

मधेपुरा:जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का एक दिवसीय मधेपुरा दौरा, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

PK का तेजस्वी यादव पर हमला,बोले-तेजस्वी के पिताजी का राज नहीं है,जनता तय करेगी कि बिहार का राजा कौन होगा

Leave a Comment