मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

पटना में होने वाले रैली को लेकर उदाकिशुनगंज में सौंडिक समाज की बैठक आयोजित

On: June 2, 2025 9:46 PM
Follow Us:
---Advertisement---

पटना में होने वाले रैली को लेकर उदाकिशुनगंज में सौंडिक समाज की बैठक आयोजित

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक नीजी शिक्षण संस्थान में रविवार को सौंडिक समाज की बैठक ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अधिकार को लेकर चर्चा की गई. पटना में आठ जून को होने वाले रैली की सफलता पर बात हुई. यह निर्णय लिया गया कि रैली में इस इलाके से हजारों लोग भाग लेंगे. जबकि जातिगत प्रखंड स्तरीय संगठन भी तैयार किया गया.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

इसमें ब्रजेश कुमार अध्यक्ष, सागर कुमार मोदी उपाध्यक्ष, सामंत कुमार सानू कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार संयोजक बनाएं गए. संगठन की प्रक्रिया सर्वसम्मत प्रस्ताव के जरिए संपन्न हुआ. इसके अलावा संगठन में विक्रम कुमार साहा, जवाहर कुमार साहा, अनंत कुमार साहा, सोनू कुमार, संतोष कुमार साहा, मुकेश कुमार, धनंजय कुमार, टिंकू कुमार, अकाश कुमार मंडल, रवि कुमार, रोशन संगठन के सदस्य के रूप में शामिल किए गए. संगठन का उद्देश्य अपने स्वजाति के लोगों को जागरूक कर उनके अधिकार का बोध कराना है.

बैठक में नव चयनित अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि उनका समाज अनुसूची – 2 में आता है. जबकि बनिया वर्ग को छोड़कर शेष को अनुसूची -1 में सम्मिलित किया गया है. यह सरकार का सौतेलापन व्यवहार नहीं तों और क्या है. लेकिन उनका समाज अब सौतेलेपन व्यवहार सहन नहीं करेगा. उनकी मांग है कि अन्य जातियों की तरह उनके समाज को भी अनुसूची -1 में शामिल किया जाए. जिससे आरक्षण का लाभ मिल सके.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

ऐसा नहीं होने पर उनका समाज आंदोलित होगा. बैठक में शामिल लोगों ने पटना के बापू सभागार में आठ जून को होने वाले रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया. कहा कि रैली में इलाके से हजारों लोग भाग लेंगे.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment