देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

भारी मात्र में हथियार,गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,ऑटोमेटिक देशी पिस्टल,गोली से भरा मिला पिट्ठू बेग

On: June 10, 2025 9:35 PM
Follow Us:
---Advertisement---

भारी मात्र में हथियार,गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,ऑटोमेटिक देशी पिस्टल,गोली से भरा मिला पिट्ठू बेग

न्यूज़96इंडिया,पूर्णियाँ

पूर्णियाँ जिले की पुलिस ने दो युवकों को आटोमेटिक देशी पिस्टल,गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक अररिया जिले का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार 9 मई को भट्ठा बाजार टी०ओ०पी० अंतर्गत दिवा गश्ती के क्रम में समय करीब 11:45 बजे दिन में भट्ठा बाजार टी०ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० राहुल कुमार जैसे ही कांग्रेस भवन पूर्णियाँ परिसर के पीछे पहुँचे तो देखे कि एक मोटरसाईकिल सवार सहित दो व्यक्ति कांग्रेस भवन के पीछे आम के पेड़ के पास रूका हुआ है तथा मोटरसाईकिल सवार के पीठ पर एक पीठू बैग टंगा है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं नाम-पता पूछा गया तो बिना नम्बर प्लेट के लाल रंग के टी०भी०एस० रेडर बाईक पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम 1. प्रियांशु सिंह उर्फ छोटू, उम्र 22 वर्ष, पिता राजदेव सिंह, सा० जमघट्टी, वार्ड नं0 10, थाना बौंसी बसेठी, जिला अररिया एवं बाईक के पास खड़ा उजला सर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम 2. आशुतोष सिंह उर्फ मार्शल, उम्र 22 वर्ष, पिता परितोष सिंह, वर्तमान पता अमन सिंह के HFCF Foundation नशा मुक्ति केन्द्र विवेकानंद कॉलोनी, नेताजी चौक, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ, स्थायी पता जमघट्टी, थाना बौंसी बसेठी, जिला अररिया बताया।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

प्रियांशु कुमार के पीठ पर टंगे मैरून एवं काला रंग के बैग की तलाशी लिया गया तो पिठू बैग के अंदर 02 देशी ऑटोमेटिक पिस्टल (मैगजीन सहित), 20 पीस 08 mm का जिंदा कारतूस, 26 पीस 7 mm का जिंदा कारतूस के बरामदगी उपरांत जप्ती सूची बनाकर जप्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन्होंने अन्य अपराधकर्मी का हथियार होने की बात स्वीकार की है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इन दोनों अपराधी के पास से एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल जिसके बट में लकड़ी का प्लेट लगा हुआ,एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल जिसके बट में भूरे रंग का लकड़ी का प्लेट लगा हुआ एवं बैरल कवर पर MADE IN ENGLAND लिखा हुआ, प्लास्टिक के राउंड कवर में रखा 20 पीस 08 mm का जिंदा कारतूस,लाल रंग का छोटा बैग के अंदर रखा 26 पीस 07 mm का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०अ०नि० राहुल कुमार, प्रभारी, भट्ठा बाजार टी००ओ०पी०,सि0/688 गोविन्द कुमार, भ‌ट्ठा बाजार टी००ओ०पी०,सि0/687 राहुल कुमार, भट्ठा बाजार टीणओ०पी०,सि0/639 राकेश कुमार, भट्ठा बाजार टीणओ०पी०,जिला आसूचना इकाई, पूर्णियाँ सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment