50 हज़ार का ईनामी बदमाश पटना से गिरफ्तार, मधेपुरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही

0
93

50 हज़ार का ईनामी बदमाश पटना से गिरफ्तार, मधेपुरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

मधेपुरा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही कर 50 हज़ार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बदमाश पटना में छिपा हुआ था.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक, महोट कोसी क्षेत्र सहरसा के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण हेतु फरार,सकिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

इसी अभियान के तहत् 04 जुलाई को थानाध्यक्ष चौसा एवं एस०टी०एफ० एस०ओ०जी०-12 को चौसा थाना के कांडो एवं अन्य कई कांडो के वांछित अभियुक्त तथा 50,000 हज़ार का ईनामी अपराधकर्मी आदित्य कुमार उर्फ बबला यादव पिता जर्नादन यादव सा०-रसलपुर धुरिया वार्ड नं0-09 थाना-चौसा जिला-मधेपुरा को पटना में छूपा होने कि सूचना प्राप्त हुई।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

प्राप्त सूचना आलोक में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नतृत्त्व थानाध्यक्ष चौसा एवं एस०टी०एफ० एस०ओ०जी0-12 कि टीम के सहयोग से पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।

गिरफ्तार अपराधी आदित्य कुमार उर्फ बबला यादव पिता जर्नादन यादव सा०-रसलपुर धुरिया वार्ड नं0-09 थाना-चौसा जिला-मधेपुरा का रहने वाला है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

जिसका अपराधिक इतिहास चौसा थाना कांड सं0-57/21 दिनांक-16.06.21 धारा-399/402 भा०दः वि० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट,चौसा थाना कांड सं0-257/23 दिनांक 02.09.2023 धारा-307/34 भा) द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट,चौसा थाना कांड सं0-309/24 दिनांक-03.12.2024 धारा-103(1) बी०ए०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट,पुरैनी थाना कांड सं0-239/24 दि0-25.12.24 धारा-103 (1) बी0एन0एर एवं 27 आर्म्स एक्ट सहित अन्य स्थानों का रहा है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०अ०नि० अमित कुमार राय,पु०अ०नि० राजकिशोर कुमार, एस०टी०एफ० एस०ओ०जी०-12,चौसा थाना के सशस्त्र बल सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here