Madhepura:जमीनी विवाद में अधेड की गोली मारकर हत्या,खेत जोतने के दौरान विवाद,सीने में मारी गोली
:-जमीनी विवाद में खुनी खेल,अधेड को खेत में मारी गोली,खेत जोतने पर विरोध करने पर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी.

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.हत्या की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई.मामले में पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरचक भीत्ता टोला वार्ड नंबर 7 ऋषिदेव मोहल्ला में शुक्रवार को दोपहर लगभग 4 बजे जमीन विवाद को लेकर घर से कुछ ही दुरी पर खेत जोतने के दौरान विरोध करने पर एक अधेड की गोली मार दी गई।

मृतक युवक की पहचान मधुकरचक भीत्ता टोला श्रषिदेव मोहल्ला वाई 7 निवासी 50 वर्षीय सीताव ऋषिदेव के रूप में हुई है।गोली लगने के पश्चात मौके पर हीं उनकी मौत हो गई.

बताया जाता है की मधुकरचक भीत्ता टोला ऋषिदेव मोहल्ला वाई संख्या 7 निवासी उम्र 50 वर्षीय सीताव ऋषिदेव घर पर थे. उन्हें जानकारी मिली की कुछ लोग जमीन में ट्रेक्टर से खेत जोत रहा था.इस का विरोध किया तो बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि खेत जोतने वाले गांव के ही लगभग तीन दर्जन लोगों स्थल पर हथियार के साथ पहुंच गए.

इसी दौरान लगभग आधा दर्जन गोली फायरिंग कर दी,जिससे सीताव ऋषिदेव के सीने में गोली लग गई.गोली लगने के तुरंत बाद हीं उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई।गोली चलने के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक आरोपित घटनास्थल से फरार हो चुका था।पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इसके लिए संबंधित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।घटना की सुचना पाकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है.
हत्या के पश्चात आक्रोषित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर गिरफ़्तारी की मांग करने लगे.
