सिपाही भर्ती परीक्षा को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल बनाने को ले डीएम एवं एसपी ने किया ब्रीफिंग
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
जिला पदाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा संदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में शनिवार को सिपाही भर्ती, 2025 परीक्षा कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण के सफल संचालनार्थ प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को ब्रीफिंग किया गया।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया जाएगा। एडमिड कार्ड के अलावा कोई परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित पेपर लेकर नहीं जाएंगे। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन करना प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों को ससमय केन्द्र पर पहुंचने की अपील की है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कलम, मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर जाने वाले दंडाधिकारी और अन्य पदाधिकारी अपना पहचान पत्र साथ रखें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचेंगे।