देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

Madhepura:सिताबी ऋषिदेव हत्याकांड के दो अभियुक्त को पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार,जमीनी विवाद में गोली मारकर कर दी थी हत्या

On: July 13, 2025 9:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Madhepura:सिताबी ऋषिदेव हत्याकांड के दो अभियुक्त को पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार,जमीनी विवाद में गोली मारकर कर दी थी हत्या

:-मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक अधेड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक निवासी एक अधेड की अपराधियों ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पश्चात गाँव में भय का माहौल व्याप्त था. हत्या के पश्चात परिजन बिहारीगंज-बीड़ी रामपाल मुख्य मार्ग को जमकर घंटों गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा था. मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को 24घंटे के भीतर गिरफ़्तार कर लिया.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की 11 जुलाई को बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरचक भित्ता टोला में सिताबी ऋषिदेव की जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

उक्त घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा घटना के तुरंत बाद घटना के गंभीरता को देखते हुए अनुमडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमे बिहारीगंज थाना की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई के सदस्यों को शामिल किया गया.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के गिरफ़्तारी के लिए लगातार विभिन्न स्थानो पर छापामारी किया जा रहा था. इसी कम में इस घटना के अभियुक्तः फैलाश यादव को गिरफतार किया गया एवं केलाश यादव के निशानदेही पर दुसरे अभियुक्त नकुल यादव को अवेद्ध हथियार के साथ गिरफ़्तार किया गया।अवैध हथियार बरामदगी को लेकर अगल से कांड दर्ज किया गया है अन्य अभियुकों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है.

 

https://www.amazon.in/gp/css/homepage.html?&linkCode=ll2&tag=gauravkabir-21&linkId=32a95e2ebdf4fad551ee79d85c467db7&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

दोनों अभियुक्तों के पास से देशी कट्टा-01,देशी कट्टा का जिन्दा कारतूस-03 बरामद किया गया.गिरफ़्तार अभियुक्त नकुल यादव उर्फ मिथलेश यादव पिता रामपुकार यादव सा० परमानन्दपुर थाना-विहारीगंज, जिला मधेपुरा, कैलाश यादव पिता स्व० रामप्रसाद यादव, गा० मधुकर्चक, थाना विहारीगंज जिला मधेपुरा का रहने वाला है.

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

नकुल यादव का अपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें विहारीगंज थाना कांड संख्या-270/21 दिनांक -15.11.21 धारा-341/323/504/307/34 भा०द०वि० एवं 27/37 (बी)
आर्म्स एक्ट एवं 3(1) (r) (s) sc/st act. आरोप पत्र संख्या – 09/22 दिनांक -24/01/22, बिहारीगंज थाना कांड संख्या -157/23 दिनांक -27:06:23 धारा 307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट आरोप पत्र संख्या-240/23 दिनांक -30/10/23, नवगछिया थाना कांड संख्या-285/23 दि०-18/08/23 धारा -414/413/401/34 भा०द०वि० एवं 25 (ix) आर्म्स एक्ट, बिहारीगंज थाना कांड संख्या-60/24 दिनांक-24.02.24 धारा -25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट आरोप पत्र संख्या -62/24 दिनांक-15/04/24,बिहारीगंज थाना कांड संख्या-266/24 दिनांक-09.08.24 धारा – 25(1-AA)/26/35 आरोप पत्र संख्या 193/24 दिनांक-13/09/24,बिहारीगंज थाना कांड संख्या-304/25 दिनांक-13.07.25 धारा-1)25वी 26/a (आर्म्स एक्ट आदि शामिल है.वहीँ कैलाश यादव पिता स्व० रामप्रसाद यादव का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

छापामारी दल में पु०अनं० युगलकिशोर राम, पु००नि० धमेन्द्र कुमार,नीरज कुभार, मुड्डू कुमार आदि शामिल थे.

https://news96india.com/2025/07/11/madhepura-a-middle-aged-man-was-shot-dead-in-a-land-dispute-a-dispute-broke-out-during-ploughing-of-a-field-he-was-shot-in-the-chest/

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment