देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

मधेपुरा में होटल संचालक हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ़्तार,सीसीटीवी से पहचान,देशी कट्टा बरामद

On: July 14, 2025 8:37 PM
Follow Us:
---Advertisement---

मधेपुरा में होटल संचालक हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ़्तार,सीसीटीवी से पहचान,देशी कट्टा बरामद

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

मधेपुरा जिले के होटल संचालक हत्याकांड का मुख्य शूटर को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ़्तार किया है.गिरफ्तार शूटर के पास से देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है.शूटर की पहचान सीसीटीवी फूटेज़ से की गई है.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय कोशी क्षेत्र सरहसा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मधेपुरा का कार्यालय ज्ञापांक-2907 गोपनीय,12 जुलाई के आलोक में जिला अन्तर्गत अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ शराब की बरामदगी एवं फरार सक्रिय अपराधकर्मी, लूटपाट, झपटमार अपराध पर अंकुश लगाने हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाकर अभियुकत का गिरफ्तारी करने हेतु जिला के सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।

13 जुलाई को ग्राम मधुवन ओवर ब्रिज के पास पुलिस टीम के द्वारा विशेष वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच सुखासन से ओवर ब्रिज के रास्ते एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक आ रहा था।

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

जिसे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो उक्त युवक तेजी से मोटरसाईकिल को घुमा लिया तथा भागने लगा। भागने के क्रम में मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे युवक सड़क किनारे गिर गया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता का पूछताछ किया गया तो उन्होने अपना नाम नितीश कुमार पिता-राजचन्द्र यादव सा०-बाली थाना-घैलाढ़ जिला मधेपुरा का रहने वाला बताया।

पकड़ाये नितीश कुमार के बदन तलाशी लेने के क्रम में नितीश कुमार के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। जिस संदर्भ में भर्राही थाना कांड सं0-120/25 दि०-14.07.2025 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है।

https://www.amazon.in/gp/bestsellers?&linkCode=ll2&tag=gauravkabir-21&linkId=83a93168e012e7ae467606ba5ae28e4f&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

पूछताछ के क्रम में नितीश कुमार ने स्वीकार किया कि दिनांक 27 मई के मध्य रात्रि में चाँदनी चौक से आगे होटल संचालक ज्योतिष रजक को उसके चाय नास्ता के दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग ऐजेंसी उदाकिशुनगंज

जिसमें नितीश कुमार ने अपनी एवं अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर पैसा लेकर होटल संचालक ज्योतिष कुमार की हत्या की थी।

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

उक्त संदर्भ में भर्राही थाना कांड सं0-75/25 दि०-28.05.2025 धारा-103(1)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3(2) (v) Sc/St Act के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड के सफल उदभेदन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के निर्देशन में पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष भर्राही एवं सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी,कर्मी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम में भर्राही थाना, सदर थाना के सशस्त्र बल एवं तकनिकी शाखा के कर्मी को शामिल किया गया।

टीम के द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सी०सी०टी०भी० फुटेज का अवलोकन किया गया तथा लगातार मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन किया जा रहा था। सी०सी०टी०भी० फुटेज से नितीश कुमार की पहचान हुई है, तथा नितीश कुमार के पास से घटना के समय पहने गये चप्पल की बरामदगी भी हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त से संबंधित सभी कार्रवाई पूर्ण कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा अन्य फरार अभियुक्तो के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन-दास एडवरटाइजिंग एजेंसी,उदाकिशुनगंज

गिरफ्तार शूटर के पास से देशी कट्टा-01, जिंदा कारतूस-01,मोबाईल-01 पीस (छोटा कीपेड),चप्पल 01 जोड़ा सफेद रंग का बरामद किया गया है.

गिरफ्तार शूटर नितीश कुमार का अपराधिक इतिहास सदर थाना कांड सं0-1143/24 दिनांक 02.10.24 धारा-310(4)/310(5) बीएनएस एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट रहा है.

पुलिस टीम में शामिल सदस्य पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष भर्राही थाना,तकनिकी शाखा कर्मी मधेपुरा,सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे.

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment