सहरसा के कहरा कुटी रोड के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़96इंडिया,सहरसा
सोमवार की सुबह सहरसा जिले के सहरसा बनगांव रोड, कहरा कूटी से लगभग 60 मीटर अंदर एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सुबह करीब 5:30 बजे शव देखे जाने की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित प्रशासनिक अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम एवं एफएल की टिम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव सहरसा–बनगांव रोड कहरा कुटी के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार, शव पर किसी प्रकार का बाहरी चोट का निशान नहीं दिखाई दे रहा है, जिससे प्रथम दृष्टया यह कहना मुश्किल है कि मामला हत्या का है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।
सुबोध कुमार थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामले का पूरा खुलासा शव की शिनाख्त, गहन जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ जारी है।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान हो चुकी है परिजन पहुंच चुके हैं अस्पताल।