उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई मासिक स्वास्थ्य विभागीय समीक्षात्मक बैठक
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में आहुत की गई.

बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, मधेपुरा एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधेपुरा जिलान्तर्गत को स्वास्थ्य संस्थानो में सरकार द्वारा अधिसूचित दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ससमय ओ पी डी आरंभ करवाने हेतु निदेशित किया गया.

उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानो में परिवार कल्याण ऑपरेशन संपादित किये जाने एवं आशाओं के द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियो को मोबलाईज करवाने हेतु निर्देशित किया गया.

वहीं चतुर्थ ए एन सी में कम उपलब्धि प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य संस्थानो को आशाओं के माध्यम से लाईन लिस्ट तैयार करवाकर अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया.

उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा सभी अस्पताल प्रबंधक/प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को एम्बुलेंस का प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध करवाने हेतु निदेशित किया गया.बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.