सीएम नितीश कुमार ने किया रिमोट से ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत बनने वाले पथ का किया शिलान्यास
न्यूज़96इंडिया, बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत 21406.36 करोड़ रुपए की लागत वाले 11346 पथों एवं 730 पुलों का रिमोट के माध्यम से कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, सुलभ सम्पर्कता योजना सहित अन्य कई योजनाओं के माध्यम से हर गाँव के टोलों तक पक्की सड़कों का निर्माण सुनिश्चित किया गया है ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके

माननीय मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जिन योजनाओं का कार्यारंभ एवं शिलान्यास किया गया है, वह तय समय-सीमा के अंदर पूर्ण हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें.