सहरसा में तेज रफ्तार का कहर,वाहन की चपेट में आए बुजुर्ग, इलाज के दौरान हुई मौत
न्यूज़96इंडिया, सहरसा
सहरसा जिले के वनमा-इटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारबेला निवासी सुमन शाह (उम्र लगभग 65 वर्ष), पिता जलील शाह, अपने दैनिक कार्य से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल सुमन शाह को आनन-फानन में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मधेपुरा रेफर किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सुमन शाह ने आज शनिवार सुबह लगभग 7 बजे सहरसा अस्पताल में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है।

परिजनों और गांव में घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है।परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है.