विधान सभा चुनाव के निमित्त ईवीएम सिलिंग, डिस्पैच सेन्टर, ब्रजगृह एवं मतगणना हेतु टी पी कॉलेज का किया निरीक्षण
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार, पुलिस उपाधिक्षक, अपर समाहर्त्ता (आ०प्र०), मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधेपुरा, कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, मधेपुरा एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त ई. वी. एम. सिलिंग, डिस्पैच सेन्टर, ई.वी.एम. ब्रजगृह एवं मतगणना हेतु टी पी कॉलेज, मधेपुरा के विज्ञान भवन, वाहन पार्किंग हेतु कॉलेज ग्राउण्ड, पहुंच पथ एवं बीएनएमयू के नार्थ कैम्पस स्थित लाईब्रेरी भवन, डाटा सेन्टर, परीक्षा भवन, मधेपुरा का निरीक्षण किया गया.