मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

दरभंगा के केसरी बस चालक का शव सहरसा के जानकी ट्रेवल्स गाड़ी से मिला, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

On: July 20, 2025 8:46 PM
Follow Us:
---Advertisement---

दरभंगा के केसरी बस चालक का शव सहरसा के जानकी ट्रेवल्स गाड़ी से मिला, शरीर पर गहरे जख्म के निशान

 

न्यूज़96इंडिया, सहरसा

सहरसा:-दरभंगा के केसरी बस चालक का शव सहरसा के जानकी ट्रेवल्स से मिला है.सहरसा नोहटा मोहनपुर के रहने वाले किशोर झा दरभंगा केसरी नामक बस के बहुत पुराने चालक थे. जिनकी बस दरभंगा कुशेश्वर स्थान सिंघया सहरसा के अलावा और भी कई जगहों पर चलती है. रविवार को उनका शव दरभंगा सहरसा जानकी ट्रेवल्स में पाया गया.

विज्ञापन-प्रगति कोचिंग सेंटर,उदाकिशुनगंज

घटना शनिवार शाम 5 बजे की है. जहां किशोर झा के गांव एवं घर तब कोहराम मच गया जब सहरसा सुपर बाजार बस स्टैंड से किशोर झा को जानने पहचानने वाले उनके घर पर कॉल किया कि आपके पिता जानकी ट्रैवल से सहरसा आ रहे थे वो बेहोश हैं जल्दी आइए.पिता कि यह स्थिति देख बेटे की हालत खराब हो गई और दहाड मारकर रोने लगा.

विज्ञापन-माँ बन्नी ऑटोमोबाईल,उदाकिशुनगंज

आनन फानन में पूरा परिवार सुपर बाजार बस स्टैंड पहुंचा. जहां उनका पुत्र जैसे ही बस पर चढ़ा फिर क्या था अपने पिता को इस अवस्था में देख खुद अचेत होने लगा. फिर पूरा परिवार बेहोशी की हालत में किशोर झा को सदर अस्पताल ले कर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन-आर्मी फिजिकल अकैडमी,उदाकिशुनगंज

सदर थाना प्रभारी हॉस्पिटल पहुंच एफएसएल की टीम बुलाई और पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गए. मृतक चालक किशोर झा के शरीर पर कई जगह लाठी डंडे के गंभीर निशान पाए गए. आगे पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा मामला क्या है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Leave a Comment