:-मधेपुरा जिला में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर समाहरणालय में आयोजित हुई अहम बैठक, राजनीतिक दलों से मांगा गया सहयोग
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
समाहरणालय स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति-273 के अनुसार, आज सिंहेश्वर, मधेपुरा, आलमनगर एवं बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान उन मतदाताओं के ऑनलाइन भरे गए गणना प्रपत्र (फॉर्म) की सूची साझा की गई, जिनका बीएलओ द्वारा अब तक सत्यापन नहीं हुआ है.
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे बीएलओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करें, ताकि निर्धारित समय-सीमा में सभी लंबित प्रपत्रों का सत्यापन पूरा किया जा सके. यह बैठक आगामी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.