नगर की समस्या क़ो ले राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने डीएम क़ो सौंपा माँग पत्र
मधेपुरा नगर परिषद क़ो यहाँ के मुख्य पार्षद व कार्यपालक ने नरक परिषद् बना दिया है : कुमारी विनीता भारती
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
पूर्व पार्षद पूर्व मुख्य पार्षद सह राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह क़ो नगर की समस्या के संबंध में 9 सूत्री माँग पत्र सौंपी। मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कही की नगर की समस्याओ क़ो लेकर सदा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष की हूँ और मरते दम तक संघर्ष करुँगी। यहाँ के मुख्य पार्षद विहीन नगर परिषद् क़ो कार्यपालक महोदया ने नरक परिषद् बना दिया है. लागातार इस बारिश में हर जगह पानी ही पानी है। नाला निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। कही सही ढंग से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. हर जगह कचरे ही कचरे है।
उन्होंने सौंपे गए मांग पत्र में लिखी है कि बुडको से निर्माण नाला में काफ़ी अनियमितता बरती जा रही है.शहर में इस वक्त मानसून है और नाला का सुदृढ़ नहीं होने के वजह से हर जगहों पर पानी ही पानी है जिससे शहर वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. शहर में अतिक्रमण से जाम की समस्याओ बनी हुई है. फुटकर दुकानदारों को उचित जगह नहीं मिलने से शहर अस्त- व्यस्त बन चूका है।शहर में लागातार चोरी की घटना बढ़ चुकी है रात्रि में पुलिस की गस्ती सघन मोहल्ले में न के बराबर है. करोड़ों का लगा सी सी टी भी आज सिर्फ और सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गईं है. शहर में करोड़ो की राशि से बने ऑडिटोरियम अब खंडहर बन चुकी है। कई ऐसे पार्क है जो आज अपने अस्तित्व को भूल चूका है.
मधेपुरा नगर परिषद में हर माह लाखों खर्च के वावजूद कचड़े का अम्बार लगा हुआ है उस कचड़े के दुर्गन्ध से लोग बीमार तक पर रहे हैं। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने हेतु डीएम अनुरोध की है और उन्होंने कहा कि अन्यथा हम मधेपुरा वासियों एक बड़ी आंदोलन को बाध्य हो जाऊंगी.