देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

क्षय रोग उन्मूलन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली,एचएस कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

On: July 24, 2025 11:10 AM
Follow Us:
---Advertisement---

क्षय रोग उन्मूलन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली,एचएस कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

 

न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में क्षय रोग उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.  जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. सुमन कुमार झा ने की. जबकि संचालन प्रो. अरुण कुमार महतो अर्थपाल सह इतिहास विभाग अध्यक्ष ने किया.

कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सरवर मेहदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षय रोग माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया से फैलता है.रोगी के बात करने ,खांसने अथवा छींकने के साथ वायु में उड़कर बूंद का रूप ले लेता है। यह सांस के द्वारा दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करके उसे भी बीमार कर देता है. उन्होंने कहा कि टीबी के रोगी को अपने पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा प्रोटीन युक्त भोजन लेना चाहिए.

वहीं  प्रो. अरुण कुमार महतो ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यदि दो सप्ताह से लगातार खांसी आ रही हो, सीने में दर्द हो, बलगम में खून आता हो, थकान महसूस हो, बुखार तथा रात में पसीना आता तो यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं.टीबी की जांच करवा कर उसका इलाज चालू किया जाना चाहिए‌.

प्रधानाचार्य डा.सुमन कुमार झा ने उन्मूलन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बहुत वर्ष पहले या क्षय रोग बहुत भयावह हुआ करता था.जब प्रियजन भी अपने रोगी को अकेला उसे मरने के लिए छोड़ दिया करते थे.आज के समय में यह बीमारी उतनी भयावह  नहीं रह गई है.इसके निदान एवं उपचार के लिए आसानी  हुई हैं। उन्होंने  आगे कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है. इसलिए हमें छात्र जीवन में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना चाहिए। तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया.रैली महाविद्यालय परिसर से निकाल कर कॉलेज चौक, डोहटवाड़ी  गांव होते हुए पुनः कॉलेज चौक से होकर महाविद्यालय में समाप्त हुई.

गोष्ठी एवं रैली में  डा. पंकज कुमार, डा. विश्वजीत प्रकाश, डा. अमित कुमार मिश्रा, प्रो. दीपेश कुमार,  प्रो. नागेश्वर दास , डा.अरविंद कुमार,  हिमांशु ,चंदन पिंटू, विकास, अमरजीत,  सोनू, पुरन, हिना ,मोनिका  अनंत कुमार , खुशबू ,नेहा  ,पूजा,  गुलशद ,अमीर हाकिम  बिट्टू कुमार  आदि उपस्थित थे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

मधेपुरा में स्वतंत्रता दिवस में लापरवाही,बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण,राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

आलमनगर-खाड़ा-माली रोड में अतिक्रमण से राहगीर हो रहे परेशान, प्रशासन बने मूकदर्शक 

सहरसा:मैथिली भाषाक दशा और दिशा पर विद्यापति चेतना समिति द्वारा गोष्ठी आयोजित 

राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त बैठक़

गंगा में समाए मधेपुरा के दो युवक, तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन,पंचायत पर्यवेक्षक के पद को सृजित कर समायोजित करने की मांग

Leave a Comment