:-मधेपुरा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देशी कट्टा, मस्केट,गोली के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा
मधेपुरा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने 25 हज़ार का ईनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी कट्टा, देशी मस्केट बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला पुलिस एवं S.T.F (SOG-12) टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर अन्तर जिला (सहरसा) के 25,000 रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी जो कि भर्राही थानान्तर्गत ज्योतिष रजक हत्या कांड का मुख्य शूटर सहित कुल-06 अपराधी को सदर थानाक्षेत्र अन्तर्गत अपराध की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु फिरार अपराधी की गिरफतारी, अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब की बरामदगी हेतु सघन छापामारी, गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया है.इसी क्रम में 22 जुलाई को पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को S.T.F (SOG-12) टीम के द्वारा सूचना दी गयी कि सहरसा जिला अन्तर्गत 25,000 रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी अपने सहयोगी के साथ मधेपुरा (मठाही पुलिस शिविर) सदर थानाक्षेत्र अन्तर्गत अर्द्धनिर्मित रेलवे ओभरब्रीज के पास इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.
प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष पु०नि० विमलेन्दु कुमार, घैलाढ़ थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी,बल/S.T.F (50G-12) को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर घेराबंदी कर कुल-04 अपराधकर्मी प्रवीण कुमार उर्फ कारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता विक्रम यादव सा०-मोकना वार्ड नं0-11 थाना-बिहरा जिला सहरसा, दिनेश यादव उम्र करीब 50 वर्ष पिता-गजेन्द्र यादव सा० रतनपुरा वार्ड नं0-06 थाना-घैलाढ़ जिला-मधेपुरा,रमेश यादव उम्र करीब 45 वर्ष पिता-योगेन्द्र प्रसाद यादव सा०-पकड़ी वार्ड न0-17 थाना-त्रिवेणीगंज जिला-सुपौल, भूपेन्द्र यादव उम्र करीब 55 वर्ष पिता स्व० पन्नलाल यादव सा०-भेलवा गढ़िया वार्ड नं0-08 थाना व जिला-मधेपुरा को अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ एवं मोटर साईकिल के साथ गिरफतार किया गया तथा घटनास्थल से 02 अपराधकर्मी भागने में सफल हो गया.
इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं0-782/25 दिनांक-22.07.25 धारा-310(4)/310(5) BNS & 25(1-b)a/26/35 Arms Act & 8/20(b)(ii)(A) NDPS Act दर्ज किया गया.कांड में फिरार अपराधकर्मी पप्पू कुमार यादव पिता-गजेन्द्र यादव एवं दिलखुश कुमार पिता-पप्पू कुमार दोनों सा०-दुबही चमराही थाना-सौरबाजार जिला-सहरसा को छापामारी कर 02-देशी मास्केट के साथ गिरफतार किया गया। इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड सं0-783/25 दिनांक-22.07.25 धारा-25 (1-b)a/26/35 Arms Act दर्ज किया गया.
गिरफ्तार कुख्यात अन्तर जिला अपराधकर्मी प्रवीण कुमार उर्फ कारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में भर्राही थानान्तर्गत ज्योतिष रजक की हत्या करने सहित कई घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. गिरफतार अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
अपराधी के पास से देशी कट्टा,जिन्दा गोली, देशी मास्केट, मादक पदार्थ, मोटर साईकिल,248 ग्राम (गांजा),मोबाईल 01 बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी पिता विक्रम यादव सा०-मोकना वार्ड नं0-11 थाना-बिहरा जिला सहरसा,दिनेश यादव पिता-गजेन्द्र यादव सा०-रतनपुरा वार्ड नं0-06 थाना-घैलाढ़ जिला-मधेपुरा,रमेश यादव पिता-योगेन्द्र प्रसाद यादव सा०-पकड़ी वार्ड नं0-17 थाना-त्रिवेणीगंज जिला-सुपौल,भूपेन्द्र यादव पिता स्व० पन्नलाल यादव सा० भेलवा गढ़िया वार्ड नं0-08 थाना व जिला-मधेपुरा, पप्पू कुमार यादव पिता-गजेन्द्र यादव सा0 दुबही चमराही थाना-सौरबाजार जिला-सहरसा, दिलखुश कुमार पिता-पप्पू कुमार सा०-दुबही चमराही थाना-सौरबाजार जिला सहरसा का रहने वाला है.
कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार उर्फ कारी पिता-विक्रम यादव सा०-मोकना वार्ड नं0-11 थाना-बिहरा जिला-सहरसा का अपराधिक इतिहास सुपौल, सहरसा, लौकहा सुपौल,किसनपुर, विहरा,भरोही गयनाकांड,घैलाढ ओ०पी०,मधेपुरा थाना में रहा है.
पुलिस छपामारी टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार (सदर थानाध्यक्ष),पु०अ०नि० मितेन्द्र प्रसाद मंडल (मठाही शिविर प्रभारी),पु०अ०नि० अवधेश प्रसाद (घैलाढ़ थानाध्यक्ष), पु०अ०नि० पंकज कुमार तिवारी,पु०अ०नि० शशि प्रकाश, सिपाही-53 जयकांत कुमार,BHG-351106 बिरेन्द्र कुमार,एस०टी०एफ० (SOG-12) शामिल थे.