देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

सहरसा के मजदूर की भुवनेश्वर में मौत,एक ही परिवार के दो युवकों की संदिग्ध मौत,पसरा सन्नाटा

On: July 24, 2025 5:05 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सहरसा के मजदूर की भुवनेश्वर में मौत,एक ही परिवार के दो युवकों की संदिग्ध मौत,पसरा सन्नाटा

न्यूज़96इंडिया, सहरसा

सहरसा जिले के मेहर्षि प्रखंड अंतर्गत तेलबाधा महादलित टोले में उस समय कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के दो नौजवानों की संदिग्ध स्थिति में मौत की खबर गांव पहुंची.मृतक राकेश कुमार पिता मनोज सादा और हरि कुमार  पिछले कुछ महीनों से अन्य 12 परिजनों के साथ भुवनेश्वर में मजदूरी कर रहे थे.

सूत्रों के अनुसार, सभी 14 मजदूर कृषि पानी टंकी पर कार्यरत थे। रोज़ की तरह काम खत्म होने के बाद सभी ने रात का भोजन एक साथ किया, जिसमें दो किलो पनीर खाया गया. रात के समय अचानक राकेश और हरि कुमार को तेज पेट दर्द उल्टी की शिकायत हुई.

साथियों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.हरि कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के क्रम में उनकी भी मृत्यु हो गई.

जब दोनों युवकों के शव काले प्लास्टिक में लिपटे हुए एंबुलेंस से गांव लाए गए, तो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजन इस दुख की घड़ी में सरकारी सहायता की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं.

परिजनों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक मेहर्षि थाना से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचता और प्रशासन की ओर से मुआवजे की घोषणा नहीं होती, तब तक दोनों शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment