प्रक्रियाजनित है सेवाकाल में स्थानांतरण व प्रोन्नति,प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को मध्य विद्यालय हरैली की शिक्षिका प्रतिमा कुमारी का प्रधान शिक्षक के रूप में खगड़िया जिले के गोगरी में चयनित होने के उपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी की उपस्थिति में सम्मान समारोह कर प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई.
इस दौरान बीईओ निर्मला कुमारी ने कहा कि कहा कि स्थानांतरण और प्रोन्नति सरकारी प्रक्रिया है. सेवाकाल में आना- जाना लगा रहता है.लेकिन इन शिक्षकों की कमी विद्यालय में महसूस होगी. पदोन्नत स्थानांतरित शिक्षक तेजतर्रार और यशस्वी थे।इनकी जगह भरने में समय लगेगा. यह जहां पदस्थापित हुए हैं शिक्षा में निखार करते रहेंगे। यहां तो उनकी भरपाई संभव नहीं है.
वही प्रधानाध्यापक के रूप में अरविंद यादव, मजहर आलम, ललन कुमार दीनबंधू, विजय कुमार पासवान, विपिन बिहारी गुप्ता, सियाराम मोची, मुर्तजा अली, अरुण कुमार, पूनम कुमारी, कंचन माला, गजेंद्र कुमार,पूजा कुमारी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
वही प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.शिक्षक शैलेश कुमार चौरसिया,प्रतिमा कुमारी, बंदना कुमारी, हीरा भारती, मंजर आलम, आफताब आलम, अविनाश कुमार, संजय कुमार, परसुन सिंह, शंकर मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि अभिषेक कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के प्रयास से आज मधेपुरा लगातार प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग शत प्रतिशत सफलता हासिल करते आ रहे हैं।जो एक जिला के लिए गौरव की बात है.साथ ही जिला टीम के संजय क्रांति एवं प्रेमलता का योगदान भी सराहनीय रहा. वही उदाकिशुनगंज प्रखंड टीम लीडर प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया और आगे भी प्रखंड करते रहेंगे. जिसमें प्रखंड लीडर टीम में शैलेश कुमार चौरसिया, प्रतिमा कुमारी, अनिकेत रंजन, मंजर आलम अन्य शिक्षकों में ऊर्जा देने का काम किए हैं.