देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

रास्ते के विवाद में भयंकर मारपीट,महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

On: July 26, 2025 3:48 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रास्ते के विवाद में भयंकर मारपीट,महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

न्यूज़96इंडिया, सहरसा

सहरसा जिला अंतर्गत बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भयंकर मारपीट हो गई. घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है.

घायलों की पहचान पदमपुर वार्ड नंबर 10 निवासी सुशील सूतीहार (उम्र 28 वर्ष), गुलशन कुमार (उम्र 19 वर्ष, पिता भोलू सूतीहार), एवं चंद्रिका देवी (पति बुधन सूतीहार) के रूप में हुई है. सभी को लाठी, डंडा और रॉड से बुरी तरह पीटा गया.

पीड़ित सुशील सूतीहार ने बिहरा थाना में दिए आवेदन में बताया कि बद्री सूतीहार ने अपने तीन पुत्रों – शंकर, गोपाल और गणेश – के साथ मिलकर सपरिवार हमला किया. यह विवाद तीन फीट चौड़े रास्ते को लेकर है, जिस पर अक्सर बद्री सूतीहार पक्ष कब्जा जताकर उसे बंद करने की धमकी देता है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते को लेकर पहले भी कई बार पंचायत हो चुकी है, लेकिन हर बार मामला शांत होने के कुछ दिनों बाद फिर से विवाद खड़ा कर दिया जाता है. गुरुवार को मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंच गया.

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment