श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ले सिंघेश्वर मंदिर परिसर का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण
न्यूज़96इंडिया, मधेपुरा
मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सिंघेश्वर श्रावणी मेला 2025 के निमित्त श्रद्धालुओं के सुविधाओं एवं विधि -व्यवस्था के दृष्टिकोण से सिंघेश्वर मंदिर परिसर का निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.वहीं जिलाधिकारी द्वारा शिवगंगा पोखर एवं मंदिर परिसर में लगे बैरिकेडिंग के मरम्मती करने का निदेश दिया गया.श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण जगहों पर फ्लेक्स लगवाने का निर्देश दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सिंघेश्वर को मंदिर परिसर एवं प्रांगण में साफ -सफाई हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त अनिल बसाक, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ साथ अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.