अजब-गजब:बिहार की राजधानी पटना में डॉग बाबू’पिता ‘कुत्ता बाबू का आवास प्रमाण पत्र जारी , DM ने दिया सख्त कार्यवाही का आदेश
:बिहार की राजधानी पटना में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है.यहां कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया.यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी अंचल कार्यालय के RTPS पोर्टल से एक ऐसा निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ है, जिसे पढ़कर कोई भी पहले हंसेगा, फिर हैरान हो जाएगा. इस दस्तावेज में नाम दर्ज है ‘डॉग बाबू’, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’, माता का नाम ‘कुतिया बाबू’, और पता काउलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी लिखा है. वहीं, फोटो की जगह पर एक कुत्ते की तस्वीर है.
हैरानी की बात ये है कि इस प्रमाण-पत्र (क्रमांक: BRCCO/2025/15933581) पर मसौढ़ी अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद है. यानि यह मज़ाक फोटोशॉप नहीं, बल्कि पूरी तरह सिस्टम से निकला हुआ “ओरिजिनल दस्तावेज” है.
जब इस प्रमाण पत्र के नंबर को RTPS पोर्टल पर सर्च किया गया, तो पता चला कि ये असल में दिल्ली की एक महिला के नाम से जुड़ा है. दस्तावेजों में आधार और पति के प्रमाण भी जुड़े हैं. मतलब साफ है दस्तावेजों में किसी ने ऐसी सेटिंग की कि सिस्टम भी चकमा खा गया.
इधर अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने मीडिया से बातचीत में कहा “यह कोई मज़ाक नहीं, बल्कि गंभीर कदाचार है. राजस्व पदाधिकारी के डोंगल का गलत इस्तेमाल कैसे हुआ, इसकी जांच होगी. दोषियों पर कार्रवाई तय है.” उन्होंने ये भी साफ किया कि RTPS ऑपरेटर से लेकर राजस्व कर्मचारी तक, जिसने भी इस ने इस दस्तावेज में योगदान दिया है, उस पर एफआईआर होगी.
डॉग बाबू का निवास प्रमाण पत्र रद्द:-