सावन की तीसरी सोमवारी, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धांलुओं की भारी भीड़,हर हर महादेव के जयकारे से गुंजा इलाका
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा,विकास कुमार
सावन की तीसरी सोमवारी को मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मुख्यालय के मंदिरों में श्रद्धांलुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.हर ओर भक्तजन पूजा अर्चना करते देखे गए.
उदाकिशुनगंज के ऊं ऊमा महादेव मंदिर मझहरपट्टी धाम और पटेल चौक शिवालय, चौसा चौक,बाराटेनि शिव मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में सोमवार की अहली सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमरने लगी.श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ जल और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना करते नजर आए.मंदिर परिसर में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में हाथों में फूल, बेलपत्र और जल पात्र लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगे रहे.
मंदिर समिति की ओर से की गई व्यवस्थाओं के अलावा प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यालय स्थित प्रमुख शिवालयों में चौकीदारों की तैनाती की गई है, और गश्ती वाहन लगातार दौरा कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
भक्ति, श्रद्धा और आस्था से सराबोर यह सोमवारी पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना गई। दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा और वातावरण ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष से गूंजता रहा.